Stadium Got Bomb Threat: फिर स्टेडियमों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस बार इंदौर के होलकर और सवाई मानसिंह को प्राप्त हुआ ई-मेल

फिर स्टेडियमों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस बार इंदौर के होलकर और सवाई मानसिंह को प्राप्त हुआ ई-मेल
  • फिर स्टेडियमों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
  • इस बार इंदौर के होलकर और सवाई मानसिंह को प्राप्त हुआ ई-मेल
  • ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बढ़ गई हैं ऐसी गतिविधियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान होने के बाद एक बार फिर से भारतीय स्टेडियम्स पर खतरे के बादल मंडराने लग गए हैं। दरअसल, इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम और जयपुर के मानसिंह स्टेडियम को दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्टेडियमों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई है। बता दें, दोनों स्टेडियमों को ये धमकी ई मेल के जरिए प्राप्त हुई है।

इंदौर के होलकर स्टेडियम चार दिनों में ये दूसरी बार ऐसी धमकी मिली है। वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सवाई मानसिंह स्टेडियम को ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद धमकी मिली थी। जानकारी के मुताबिक,दोनों प्रदेशों के क्रिकेट बोर्ड को प्राप्त होने वाला ये ईमेल डार्क वेब के जरिए भेजा गया था। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद साइबर टीम एक्शन में आ गई है और उन्होंने मामले पर कार्रवाई शुरु कर दी है।

धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने दोनों स्टेडियम की तलाशी की थी। लेकिन तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। हालांकि, पुलिस की साइबर टीम ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस के साइबर सेल का कहना है कि डार्क वेब के जरिए भेजे गए इस मेल को ट्रैक कर पाना काफी मुश्किल है लेकिन वह छानबीन करने में जुटी हुई हैं।

बताते चलें, भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन के बाद भारत के कई स्टेडियमों को ऐसी धमकियां मिली थी। इससे पहले अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, पुलिस और बम दस्ते की जांच में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुआ।

Created On :   12 May 2025 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story