स्वास्थ्य/चिकित्सा: उत्‍तर प्रदेश समेत कई राज्‍यों में "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" थीम पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

उत्‍तर प्रदेश समेत कई राज्‍यों में  एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
देशभर में 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लाखों लोगों ने योग किया। इस साल योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" है। शैक्षणिक, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों की तरफ से जगह-जगह सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देशभर से ऐसी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स आ रही हैं जिसमें लोग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सुख देने वाले आसनों को बड़ी तल्लीनता से करते नजर आ रहे हैं।

सुल्तानपुर/अकोला/राजकोट, 21 जून (आईएएनएस)। देशभर में 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लाखों लोगों ने योग किया। इस साल योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" है। शैक्षणिक, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों की तरफ से जगह-जगह सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देशभर से ऐसी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स आ रही हैं जिसमें लोग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सुख देने वाले आसनों को बड़ी तल्लीनता से करते नजर आ रहे हैं।

इस दौरान उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार, राजस्‍थान और महाराष्ट्र में बड़ी संख्‍या में राजनेता समेत आम जनता ने विभिन्‍न कार्यक्रमों में भाग लेकर योग किया। जिलों में ग्राम पंचायत से लेकर ब्‍लॉक स्‍तर तक लोगों ने योग करके निरोग रहने का मंत्र दिया।

महाराष्ट्र के अकोला में अनोखे तरीके से योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कई शौकिया तैराकों ने मिलकर वसंत देसाई स्टेडियम के तरणताल में योगासन किया। वर्षों से ये सभी ऐसा करते आ रहे हैं। जय श्री राम ग्रुप के सदस्यों ने पानी में शवासन, पद्मासन, ताड़ासन, शीर्षासन समेत कई योगासन किए।

पड़ोसी राज्य गुजरात के राजकोट में बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकोट स्थित माधवराव सिंधिया स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई लोग बने। वहीं, सूरत के सरथाणा डॉम में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने योगाभ्यास किया।

उत्तर प्रदेश में भी योग दिवस को लेकर उत्सुकता साफ दिखी। प्रदेश के सुलतानपुर स्थित पर्यावरण पार्क में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योग किया। इस दौरान जिलाधिकारी कुमार हर्ष, सीडीओ अंकुर कौशिक, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, और मंडलायुक्त गौरव दयाल के साथ नागरिकों ने भी विभिन्न आसन किए।

उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस घोषित करने का प्रस्ताव रखा था। यह प्रस्ताव 11 दिसंबर 2014 को पारित हुआ, जिसके बाद 2015 से हर साल इस दिन को दुनिया भर में योग के महापर्व के रूप में मनाया जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jun 2025 5:41 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story