- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सज-धज कर आई पेंचवेली एक्सप्रेस,...
Seoni News: सज-धज कर आई पेंचवेली एक्सप्रेस, नैनपुर से हरीझण्डी दिखाकर किया गया रवाना

- सिवनी से प्रतिदिन गाड़ी संख्या 58829 सुबह 05:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:35 बजे बैतुल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 19344 नैनपुर-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया।
Seoni News: सिवनी सहित पड़ोसी जिले मंडला के लिए सोमवार का दिन सौगात भरा रहा। नैनपुर तक विस्तारित की गई गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी और गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस का संचालन नैनपुर से प्रारंभ हो गया है। सोमवार की शाम नैनपुर स्टेशन पर समारोह आयोजित कर पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सजी-धजी शुभारंभ गाड़ी संख्या 19344 नैनपुर-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर प्रदेश की मंत्री संपतिया उइके, सिवनी बालाघाट सांसद भारती पारधी, नागपुर डिवीजन के डीआरएम दीपक कुमार गुप्ता, सीनियर डीसीएम दिलीप सिंह, सीनियर डीओएम पियूष कुमार लहरे आदि मौजूद रहे। नैनपुर से रवाना हुई ट्रेन का केवलारी व भोमा स्टेशन पर भी स्वागत किया गया।
रात को 00000 बजे यह गाड़ी सिवनी स्टेशन पहुंची, जहां से बड़ी संख्या में यात्री उत्साह के साथ ट्रेन में सवार हुए। नैनपुर तक विस्तार से अब इस ट्रेन को पकडऩे के लिए छिंदवाड़ा जाने की सिवनी वासियों की समस्या भी हमेशा के लिए दूर हो गई है। आज 15 जुलाई से पेंचवेली एक्सप्रेस का इंदौर-नैनपुर-इंदौर के बीच नियमित संचालन प्रारंभ हो जाएगा।
8 डिब्बों के रैक से चली पैसेंजर-8 डिब्बों के नए रैक व नए नंबर से सिवनी-बैतुल-सिवनी के बीच पैसेंजर गाड़ी संख्या 58829/58830 का संचालन भी सोमवार से प्रारंभ हो गया। सिवनी से प्रतिदिन गाड़ी संख्या 58829 सुबह 05:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:35 बजे बैतुल पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 58830 बैतुल से प्रतिदिन शाम 16:00 बजे छूटकर रात 22:30 बजे सिवनी पहुंचेगी। अब तक इंदौर से सिवनी आने के बाद पेंचवेली एक्सप्रेस के रैक को पैसेंजर गाड़ी बनाकर बैतुल तक चलाया जा रहा था और वापसी में बैतुल से छिंदवाड़ा तक चलाई जा रही थी।
Created On :   15 July 2025 1:16 PM IST