- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- स्कूल जाने के लिए निकले थे तीन...
Seoni News: स्कूल जाने के लिए निकले थे तीन बच्चे, नाले में डूबने से दो की मौत

- परिजन व ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे
- स्कूल के रास्ते में नान्हीकन्हार के नर्सरी नाला में तीनों नहाने लगे थे
- घटना के बाद पूरे गांव में छाया मातम
Seoni News: अरी थाना अंतर्गत नान्हीकन्हार गांव में शनिवार की सुबह नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
दोनों शवों का पीएम कर परिजन को सौंप दिया गया है, अरी थाना प्रभारी आशीष खोबरागड़े ने बताया कि मेहराबोड़ी निवासी अभय (11) पिता सोनू नागदेवे, उसका छोटा भाई अक्षय (10) और एक अन्य बच्चा हिमांशु (10) पिता रामराज गाड़ेकर आमागढ़ के सरकारी स्कूल साइकिल से जा रहे थे।
रास्ते में नान्हीकन्हार के नर्सरी नाला में तीनों नहाने लगे थे। गहरे पानी में अभय और हिमांशु डूब गए। अक्षय ने गांव जाकर लोगों को घटना की जानकारी दी।
परिजन व ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे। जब तक दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे कक्षा छटवीं में पढ़ते थे।
हिमांशु परिवार का एक ही पुत्र था, जबकि उसकी एक बड़ी बहन है। अभय परिवार में सबसे बड़ा भाई था। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
Created On :   12 July 2025 7:08 PM IST