- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- एकल व समूह नल जल योजना की समय सीमा...
Seoni News: एकल व समूह नल जल योजना की समय सीमा पर हो कार्य

- पाइप लाइन वितरण या अन्य निर्माण कार्यों के लिए बनाए गए गड्ढे, गहरी नाली आदि को तत्काल भरें।
- पाइप लाइन वितरण या अन्य निर्माण कार्यों के लिए बनाए गए गड्ढे, गहरी नाली आदि को तत्काल भरें।
Seoni News: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर संस्कृति जैन ने जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम अंतर्गत किए जा रहे एकल एवं समूह नलजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने 777 ग्रामों की एकल नलजल योजनाओं की ग्रामवार स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायतों से संकलित की गई योजना की स्थिति जैसे योजना की पूर्णता, जलापूर्ति की स्थिति, पेयजल की गुणवत्ता, ग्राम में कनेक्शन की स्थिति, पाइप लाइन वितरण के संबंधित उपयंत्री से सीधे चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने ऐसे ग्राम जिनमें कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं उन सभी ग्रामों में तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सडक़ टूट-फूट के मरम्मत की स्थिति की समीक्षा कर पीएचई विभाग के अधिकारियों को ग्रामवार मरम्मत सहित अन्य सुधार कार्यों के लिए निर्देशित किया गया।
निर्माण के दौरान हुए गड्ढे को तत्काल भरें-कलेक्टर द्वारा जल निगम की झुरकी समूह नलजल योजना, सिद्धघाट, संगम घाट, बंडोल तथा पायली समूह नलजल योजना में शामिल 795 ग्रामों में जलापूर्ति की स्थिति, टंकी निर्माण कार्य एवं पाइप लाइन वितरण की समीक्षा कर समय-सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कहीं भी खुले गड्ढे न रहें। पाइप लाइन वितरण या अन्य निर्माण कार्यों के लिए बनाए गए गड्ढे, गहरी नाली आदि को तत्काल भरें।
Created On :   10 July 2025 7:19 PM IST