- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- डूण्डासिवनी पुलिस ने जनता नगर के...
Seoni News: डूण्डासिवनी पुलिस ने जनता नगर के पास जुआ फड़ पर दी दबिश, 7 दबोचे

By - Bhaskar Hindi |10 July 2025 6:32 PM IST
- ग्राम डुगंरिया में सट्टा-पट्टी लिख रहे सुकलाल उर्फ मुकद्दम को पकड़ा।
Seoni News: डूण्डासिवनी पुलिस ने जनता नगर के पास जुआ फड़ पर दबिश देकर 7 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जुआ खेल रहे भगतसिंह वार्ड निवासी रहमत पिता अब्दुल शाह, शेख वकील पिता शेख करीम, शहीद वार्ड निवासी शेख फिरोज पिता शेख अख्तर, जनता नगर निवासी मो नईम पिता मो युसूफ, अब्दुल्ला पिता अजिरुर्हमान, आशिक पिता यासीन खान और अरशद पिता हसीन खान से 7530 रुपए जब्त किए है।
इसके अलावा ग्राम डुगंरिया में सट्टा-पट्टी लिख रहे सुकलाल उर्फ मुकद्दम को पकड़ा। उसके पास से 1090 रुपए जब्त किए गए।
सट्टा-पट्टी लिखते दबोचा
आदेगांव पुलिस ने सट्टा-पट्टी लिख रहे झिरी निवासी सुधीर पिता गोवर्धन झारिया (42) से 710 रुपए और पतलोन निवासी वृन्दावन पिता सीताराम सरयाम (55) से 650 रुपए जब्त किए।
Created On :   10 July 2025 6:32 PM IST
Next Story