- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पुलिस ने दो क्षेत्रों में जुआ फड़...
Seoni News: पुलिस ने दो क्षेत्रों में जुआ फड़ पर दबिश देकर आठ जुआरियों को दबोचा

- पुलिस ने बताया कि ग्राम मैली (बाम्हनदेही) के पीछे लगे जंगल में जुआ खेल रहे पांच लोगों को दबोचा।
- 15 हजार रुपए नकद, एक बाइक जब्त की।
Seoni News: डुण्डासिवनी पुलिस दो क्षेत्रों में जुआ फड़ पर दबिश देकर आठ जुआरियों को दबोचा है। मौके से एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ग्राम मैली (बाम्हनदेही) के पीछे लगे जंगल में जुआ खेल रहे पांच लोगों को दबोचा।
उनके पास से 15 हजार रुपए नकद, एक बाइक जब्त की। मौके से जुआ खिलाने वाला अतीक खान फरार हो गया। इसी प्रकार ड्रीमलैण्ड सिटी में स्ट्रीट लाइट के पोल के नीचे जुआ खेल रहे तीन लोगों को दबोचा। उनके पास से 41 सौ रुपए जब्त किए।
पुलिस ने बोरदई निवासी मनोज पिता गोकल प्रसाद विश्वकर्मा, हड्डीगोदाम सिवनी निवासी शकील पिता हमीर खान , जनता नगर निवासी शहजाद पिता सत्तार खान, बाड़ीवाड़ा निवासी परसराम पिता अजय सोनी, घसियारी मोहल्ला निवासी शाहरुख पिता नजीरुद्दीन, विवेकानंद वार्ड निवासी गणेश पिता चूरामन शिव, छिडिय़ापलारी निवासी अरुण पिता बालचन्द हरिनखेड़े और मंगलीपेठ क्षेत्र निवासी मनीष पिता सुनील लारोकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   7 July 2025 1:22 PM IST