Seoni News: दो आरोपियों से 112 किलो गोमांस जब्त तीसरा आरोपी फरार

दो आरोपियों से 112 किलो गोमांस जब्त तीसरा आरोपी फरार
  • आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
  • गोमांस और गोवंश तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं।
  • कई क्षेत्रों में तो जंगलों से होकर मवेशियों को नागपुर और अन्य शहरों मेें ले जाया जा रहा है।

Seoni News: गोवंश हत्या और गोमांस के बेचने के मामले में बरघाट पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा फरार है। पुलिस ने आरोपियों से 112 किलो गोमांस, मांस काटने के हथियार और एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश सिंह बैस ने बताया कि बोरीकला गांव के फईम (47) पिता कय्यूम खान अपने साथी नब्बू पिता नसीम खान के साथ घर के पीछे छपरी में गोवंश वध कर रहा था। पुलिस मौके पर जब पहुंची तो नब्बू फरार हो गया। पूछताछ में फईम ने बताया कि गोमांस जनता नगर निवासी अरमान पिता सादिक खान को देना था।

पुलिस ने अरमान को भी गिरफ्तार कर लिया। फईम के पास से दुपहिया वाहन क्रमांक एमपी 22 जेडडी 8415 व 112 किलो गोमांस जब्त किया गया। आरोपी फईम के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में एएसआई सुबोध मालवीय, विपिन सेमुअल, प्रधान आरक्षक शेखर बघेल ,दीपक पवार, सुखराम उइके,रविकांत, आरक्षक उमेन्द्र, प्रदीप, अनिल,राजेश, उलेश, संजू और केसरीनंदन शामिल रहे। ज्ञात हो कि गोमांस और गोवंश तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। कई क्षेत्रों में तो जंगलों से होकर मवेशियों को नागपुर और अन्य शहरों मेें ले जाया जा रहा है।

Created On :   7 July 2025 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story