- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- ग्वालियर के गिरोह ने धूमा-छपारा में...
Seoni News: ग्वालियर के गिरोह ने धूमा-छपारा में की थी चोरी, 4 गिरफ्तार

- 16 लाख रुपए कीमती सोना-चांदी के जेवरात, दो वाहन सहित कट्टा बरामद, अन्य की तलाश जारी
- एसडीओपी लखनादौन के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई।
Seoni News: सिवनी पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के चार सदस्यों को ग्वालियर से दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों ने धूमा व छपारा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चारों से 11 लाख रुपए कीमती 11 किलो चांदी, 5 लाख रुपए कीमती सोने के जेवरात, एक कार, एक जीप, एक देशी कट्टा सहित 34 लाख 50 हजार रुपए का मशरूका बरामद किया गया है।
सोमवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी सुनील मेहता ने बताया कि गिरोह का सरगना व अन्य आरोपी सदस्यों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुलतान सिंह पिता नाहर सिंह (50) निवासी ग्राम खेड़ा थाना बिजोली, ग्वालियर, विनेश सिंह कुशवाह पिता कन्हैयालाल (21) निवासी सिरसोद थाना हस्तिनापुर,ग्वालियर, ब्रजमोहन कुशवाह पिता मानसिंह कुशवाह (25) निवासी ग्राम सिरसोद थाना हस्तिनापुर, ग्वालियर तथा ग्राम डोंगरपुर, ग्वालियर निवासी एक नाबालिग शामिल है।
रैकी कर करते थे चोरी -
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी व उनके गिरोह के फरार सदस्य चोरी करने के पहले उस क्षेत्र में घूमकर रैकी करते थे। जिस घर/दुकान में चोरी करना होता था, उसको चिन्हित कर लेते हैं, फिर रात को करीब 02 से 03 बजे के बीच जब लोग गहरी नींद में होते हैं, उसी दौरान घर या दुकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। किसी भी प्रकार का ताला तोडऩे में ये एक्सपर्ट बताए जा रहे।
जिला स्तरीय टीम की गठित -
एसडीओपी लखनादौन के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर के माध्यम से अज्ञात आरोपियों के सबंध में साक्ष्य एकत्रित किए गए। जिसके बाद पुलिस टीम को ग्वालियर रवाना किया गया, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से चारों आरोपियों को दबोचा गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी अपूर्व भलावी, बरघाट टीआई मोहनीश सिंह बैस, छपारा थाना प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार, धूमा थाना प्रभारी शत्रुघन पटले, एसआई सक्कलाल उइके, एएसआई सौरभ शर्मा, एएसआई देवेन्द्र जायसवाल, प्रआर. शेखर बघेल, योगेश राजपूत, मूलसिंह उइके, आरक्षक अरूण पटेल, नवनीत पाण्डेय, नेक सिंह, भैय्यन अंसारी, गजानंद वर्मा, रामनरेश, अजय बघेल, विनय चौरिया की भूमिका रही।
यहां की थी चोरी -
आरोपियों ने धूमा में 18-19 जून की दरमियानी रात संजय ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहां से सोने-चांदी के जेवर, नगदी एवं एक अन्य घर से बाइक चुराकर भाग गए थे। दुकान संचालक संजय चौकसे पिता जगदीश चौकसे (45) व भगवान दास ककोडिय़ा पिता संतलाल ककोडिय़ा (45) निवासी टंकी मोहल्ला धूमा की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई थी।
धूमा के बाद 23-24 जून की दरमियानी रात छपारा मेंज्वेलरी शॉप एवं सूने घर में ताला तोडक़र सोना-चांदी के जेवर चोरी कर भाग गए थे। पुलिस भगवानदास सोनी पिता रुपचंद सोनी (69) और टेकचंद भारती पिता फंदीलाल भारती (59) की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की थी।
Created On :   15 July 2025 1:27 PM IST