AAP का नया फॉर्मूला: चुनाव में मुंह की खाने के बाद मजबूत बनने का नया फॉर्मूला, AAP ने किया स्टूडेंट विंग ASAP का गठन, जानें क्या है उद्देश्य?

चुनाव में मुंह की खाने के बाद मजबूत बनने का नया फॉर्मूला, AAP ने किया स्टूडेंट विंग ASAP का गठन, जानें क्या है उद्देश्य?
  • आम आदमी पार्टी को स्टूडेंट का सहारा
  • बनाई स्टूडेंट विंग
  • 50,000 कॉलेज से 5 लाख छात्रों को जोड़ने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के बाद से पार्टी खुद को मजबूत करने में लगी हुई है। पार्टी ने स्टूडेट्स से जुड़ने और युवाओं के बीच अपनी पकड़ बनाने के लिए स्टूडेंट विंग का गठन किया है। इस विंग को असोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एएसएपी) नाम दिया गया है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ल प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और फेमस मोटिवेशनल स्पीकर-कोचिंग टीचर अवध ओझा ने राष्ट्रीय राजधानी के कांस्टीट्यूशन क्लब में इसकी घोषणा की।

स्टूडेंट विंग का शुभारंभ

AAP ने स्टूडेंट विंग की शुरुआत पर कहा कि आम आदमी पार्टी ने 13 वर्षों में देश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब इसी बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए छात्र संगठन सोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (Association of Students for Alternative Politics, ASAP) का शुभारंभ किया है। ASAP के साथ जुड़कर छात्र और युवा देश की सक्रिय राजनीति में अपनी भागीदारी निभाएंगे और देश को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान देंगे।

ASAP के जरिए क्या साधना चाहती है AAP?

दरअसल, आम आदमी पार्टी स्टूडेट्स की मदद से खुद को मजबूत करना चाहती है। एएसएप के जरिए पर्टी देश के 50,000 कॉलेज में से 5 लाख युवाओं को चुन कर अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगी। जानकारी के मुताबिक, पार्टी एएसएपी के जरिए आगामी दिनों में दिल्ली यूनिवर्सिटी, डेइनयू सहित अन्य यूनिवर्सिटी के छात्र संघ का चुनाव होगा।

Created On :   20 May 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story