दिल्ली पॉलिटिक्स: 15 आप पार्षदों के इस्तीफे पर सौरभ भारद्वाज की आई प्रतिक्रिया, कहा - 'जो भी पार्टी छोड़ता है BJP उसे एक लाइन देती है'

15 आप पार्षदों के इस्तीफे पर सौरभ भारद्वाज की आई प्रतिक्रिया, कहा - जो भी पार्टी छोड़ता है BJP उसे एक लाइन देती है
  • दिल्ली में 15 आप पार्षदों ने सौंपा इस्तीफा
  • भाजपा आप पर जमकर साध रही निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में आम आदमी पार्टी के 15 पार्षदों का इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने की घोषणा से दिल्ली के सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गरम है। इसे लेकर दिल्ली की भाजपा सरकार आप की चुटकी लेने से थक नहीं रही है। इस बीच आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर साधा निशाना

सौरभ भारद्वाज ने एएनआई से बातचीत में कहा, "जो भी पार्टी छोड़ कर जाता है, बीजेपी उसे एक लाइन देती है और वो वही लाइन बोलते हैं। कोई यह नहीं कहेगा कि पार्टी बहुत अच्छी थी लेकिन मैं गलत था, इसलिए छोड़ दी। हर कोई यही कहेगा कि पार्टी खराब थी और मैं अच्छा था।"

दरअसल, सौरभ भारद्वाज ने इस बयान के जरिए साफ संदेश दिया है कि भाजपा 'ऑपरेशन लोटस' के तहत विपक्षी दलों के नेताओं को तोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद का उदाहरण देते हुए कहा, "राज कुमार आनंद भी तो बीजेपी में सीधे नहीं गए थे. पहले वो अकेले रहे, फिर कुछ समय बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में रहे और फिर अंत में बीजेपी में शामिल हो गए।" इससे यह साफ होता है कि बीजेपी अब सीधे नेताओं को अपनी पार्टी में नहीं लेती, बल्कि उन्हें पहले इधर-उधर भेजती है ताकि 'ऑपरेशन लोटस' के आरोपों से बचा जा सके।

दिल्ली एमसीडी में 15 आप पार्षदों ने सौंपा इस्तीफा

भारद्वाज ने यह भी कहा कि बीजेपी इस रणनीति के जरिए यह दिखाना चाहती है कि लोग खुद अपनी मर्जी से पार्टी छोड़ रहे हैं और फिर बाद में बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि यह सिर्फ एक भ्रम फैलाने की कोशिश है ताकि बीजेपी अपनी छवि को साफ-सुथरा दिखा सके, जबकि असलियत इसके बिल्कुल उलट है। AAP नेता का यह बयान राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रहा है और आगामी समय में इसका असर राजधानी की राजनीति पर दिख सकता है।

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) में आम आदमी पार्टी के 15 नगर पार्षदों ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इन्होंने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम से तीसरा मोर्चा बनाने की घोषणा भी कर दी है जिसका नेतृत्व मुकेश गोयल करेंगे।

Created On :   18 May 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story