गुजरात दौरा: CM उमर अब्दुल्ला का केंद्र सरकार पर तंज, कहा - 370 हटने पर आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन आज भी आतंकी मारे जा रहे

- संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी बहस
- CM उमर अब्दुल्ला का केंद्र सरकार पर तंज
- जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने पर केंद्र सरकार को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत आतंकियों को ढेर करने का सिलसिला जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से ऑपरेशन महादेव के दौरान पुंछ में मारे गए दो आतंकियों को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा है कि ये तो चलता रहेगा।
सीएम अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को घेरा
सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि आप उनसे सवाल पूछिए जिन लोगों ने 2019 में कहा था कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटने पर सारा आतंकवाद खत्म हो जाएगा। आज 370 को हटाए हुए लगभग छह साल हो रहे हैं। आज भी आतंकवादी मार गिराए जा रहे हैं। तो कहीं न कहीं उस वक्त कहने में और आज की हकीकत में फर्क है।
इसके बाद सीएम अब्दुल्ला ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर कहा, "चर्चा हो रही है। अच्छी बात है, होनी चाहिए। बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिस पर केंद्र सरकार को जवाब देना होगा। खासकर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल साहब ने कुछ दिन पहले ये स्वीकार किया कि पहलगाम में इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी का फेलियर रहा। अगर ये फेलियर हुआ तो कोई न कोई तो इसके लिए कसूरवार है।"
पहलगाम हमले में इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी रही फेल
सीएम ने आगे कहा, "एक तरफ आतंकवादियों के खिलाफ हमें जो कार्रवाई करनी थी वो तो हमने कर ली। तीन जो पहलगाम के लिए जिम्मेदार थे उनको तो खत्म कर दिया गया है। लेकिन इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी का फेलियर रहा उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उस पर तो लोग सुनना चाहेंगे।"
सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि पिछले 30-35 सालों में देखें तो जम्मू कश्मीर में जब भी टूरिज्म दोबारा चालू हुई, तीन अहम जगह हैं जहां से लोग कश्मीर आना पसंद करते हैं। सीएम ने कहा कि ये तीन जगह गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल है। गांधीनगर में टूरिज्म पर दो दिनों का इवेंट है, उसी सिलसिले में मैं और मेरे साथी यहां आए हैं. हमें उम्मीद है कि दोबारा गुजरात से अच्छी संख्या में पर्यटक हमारे यहां आना पसंद करेंगे।
Created On :   30 July 2025 7:51 PM IST