IND-PAK Ceasefire: 'साफ-साफ क्यों नहीं कहते ट्रंप ने सीजफायर..', युद्धविराम को लेकर कांग्रेस ने पूछे पीएम मोदी से सवाल

- कांग्रेस ने सीजफायर को लेकर खड़े किए सवाल
- पूछा- जनता जानना चाहती है कि किसने करवाया युद्धविराम?
- पीएम ने कल लोकसभा में दिया था भाषण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा वाले भाषण के बाद कांग्रेस के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में गुलाम अहमद मीर और इमरान मसूद ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अहमद मीर ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पीएम को आइना दिखाया है। देश जानना चाहता है कि सीजफायर मोदी ने करवाया था या ट्रंप ने? वहीं, इमरान मसूद ने कहा कि पीएम यह खुल कर क्यों नहीं कहते कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं?
'देश जानना चाहता है..'
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जिस तरह से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने उनको (पीएम मोदी) आइना दिखाया है उनकी हिम्मत नहीं है कि वे सदन में उसका जवाब दे सकें। जो सवाल किए गए थे उसका जवाब दे देते क्योंकि देश सुनना चाहता है, 140 करोड़ लोग सुनना चाहते थे कि युद्धविराम ट्रंप ने किया या पीएम मोदी ने किया?
पीएम से किया सवाल
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री मोदी) खुलकर क्यों नहीं कहते कि डोनाल्ड ट्रंप झूठे हैं। उनमें हिम्मत क्यों नहीं है?
पीएम का कांग्रेस पर जोरदार प्रहार
पीएम मोदी ने कल (29 जुलाई) लोकसभा में भाषण दिया था। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश हैरान है कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। वे कह रहे हैं कि पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से थे। हमें इसका सबूत दीजिए। पाकिस्तान भी वही मांग कर रहा है जो कांग्रेस कर रही है।
आपको बता दें कि, कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने सवाल किया था कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी थे, इसका क्या सबूत है? पीएम मोदी ने मंगलवार को सांसद के इसी बयान का जवाब दिया।
Created On :   30 July 2025 5:30 PM IST