Arvind Kejriwal: बिहार की बच्ची की अपील सुन भावुक हुए अरविंद केजरीवाल, वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर साधा निशाना

- बिहार की बच्ची ने स्कूल की बिल्डिंग की करी मांग
- वीडियो देखकर केजरीवाल हुए निराश
- बिहार सरकार जमकर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि एक सरकारी स्कूल का है। अरविंद केजरीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक बच्ची तपती धूप में स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर पढ़ाई कर रही होती है। वीडियो में वो सरकार से एक क्लासरूम की मांग भी करती है। केजरीवाल ने इस मांग को बच्ची का अधिकार और हक बताया है। साथ ही बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए आलोचना की है और कहा है कि जो नेता बच्चों को पढ़ने के लिए छत नहीं दे पाए, वे किस मुंह से वोट मांगते हैं।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, बच्ची पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहती है कि, बारिश या धूप होने पर उनको पढ़ने में परेशानी होती है। वो बोलती है कि, 'बिल्डिंग बना दे' क्योंकि बारिश के समय इधर उधर भागना पड़ता है, धूप लगती है तो बी जगह बदलनी पड़ती है। जब कपड़े भीग जाते हैं तो घर जाना पड़ता है। वीडियो में वो बच्ची बार-बार स्कूल को बनवाने की मांग कर रही थी।
केजरीवाल ने किया वीडियो शेयर
केजरीवाल ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, 'तेज धूप थी, जमीन तप रही थी और बिहार की एक नन्ही बच्ची उसी तपती जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी। उसकी बस इतनी-सी मांग है कि सरकार उसके लिए एक क्लासरूम बना दे, ताकि वो छांव में बैठकर अपने सपनों को जी सके। ये कोई मांग नहीं है, ये उसका हक है। बिहार में दशकों से कुर्सी पर जमे नेताओं के लिए ये बेहद शर्म की बात है कि बच्चों को पढ़ने के लिए एक छत तक मयस्सर नहीं और फिर भी ये नेता हर चुनाव में वोट मांगने चले जाते हैं - आखिर किस मुंह से?'
Created On :   19 July 2025 3:58 PM IST