BJP Assembly in-charge list: हरियाणा में भाजपा ने विधानसभा प्रभारियों की जारी की लिस्ट, मंत्री अनिल विज को नहीं मिली जगह, कही ये बात

- भाजपा ने 42 विधानसभा प्रभारियों की सूची की जारी
- बीजेपी वरिष्ठ नेता अनिल विज का नाम नहीं है शामिल
- मजाकिया अंदाज में विज ने कही ये बात
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ। हरियाण में भाजपा ने 42 प्रभारियों की सूची जारी है। इस लिस्ट में दिलचस्प बात ये है कि राज्य के परिवहन मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज का नाम शामिल नहीं किया है। बताया जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जिन सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी, इसको लेकर पार्टी ने ये कदम उठाया है।
अंबाला में मीडिया ने उनसे इस मामले को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके पास पूरे प्रदेश को देखने की जिम्मेदारी है। इस लिस्ट की घोषणा बीते मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने की थी।
जमीनी स्तर पर पार्टी होगी मजबूत
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया, "ये विधायक जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने, नई विकासा की जरूरतों की पहचान करने और जन शिकायतों का समाधान करने का कार्य करेंगे।" बता दें कि हरियाणा विधानसभा में 90 सीट है, इनमें से बीजेपी के पास 48 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस 37, आईएनएलडी को दो सीटें मिली और निर्दलीय ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी।
मंत्री ने मजाकिया अंदाज में कही ये बात
इस मामले में जब अनिल विज से सवाल किया गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "देखिए, बाकी लोगों को एक-एक विधानसभा सीट दी गई है, लेकिन मुझे तो पूरा हरियाणा देखना है। मैं सबसे वरिष्ठ विधायक हूं और सात बार चुनाव जीत चुका हूं। मैं जल्द ही राज्यव्यापी दौरा शुरू करूंगा, जिसमें नए और पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और उनकी कुशलक्षेम जानूंगा।"
इसके साथ ही विज ने सरकारी अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि वो अपने दौरों के समय सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। इसके लिए उन पर नजर रखी जा रही है।
Created On :   31 July 2025 7:08 PM IST