विधानसभा चुनाव 2025: भारत निर्वाचन आयोग ने कहा बिहार SIR का उद्देश्य, कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए

भारत निर्वाचन आयोग ने कहा बिहार SIR का उद्देश्य, कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए
  • बीएलओ/बीएलए ने 21.6 लाख मृत मतदाताओं के नामों की सूचना दी
  • 1 लाख तदाताओं का पता नहीं चल सका
  • 7 लाख मतदाता एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि बिहार SIR का उद्देश्य: कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए। 99% मतदाताओं को पहले ही कवर किया जा चुका है। बीएलओ/बीएलए ने 21.6 लाख मृत मतदाताओं के नामों की सूचना दी है। बीएलओ/बीएलए ने 31.5 लाख मतदाताओं के नामों की सूचना दी है जो स्थायी रूप से पलायन कर गए हैं।

बीएलओ/बीएलए ने पाया है कि 7 लाख मतदाता एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत हैं। स्थानीय बीएलओ/बीएलए के अनुसार, 1 लाख तदाताओं का पता नहीं चल सका।

स्थानीय बीएलओ/बीएलए द्वारा डोर-टू-डोर दौरे के बावजूद, 7 लाख से कम मतदाताओं के फॉर्म अभी भी प्राप्त नहीं हुए हैं। 7.21 करोड़ मतदाताओं (91.32%) के फॉर्म प्राप्त और डिजिटल किए गए हैं; इन सभी मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। दावों और आपत्तियों की अवधि के दौरान उनके सत्यापन की सुविधा के लिए शेष फॉर्म को बीएलओ/बीएलए रिपोर्ट के साथ भी डिजिटल किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने SIR के मुद्दे पर कहा, "SIR मतदाताओं की जांच नहीं लोकतंत्र पर आंच है। हम किसी भी तरह की आंच लोकतंत्र पर नहीं आने देंगे।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा चुनाव आयोग ने चोरी की है और चुनाव आयोग के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी। हमारे नेता शुरूआत से इस बात को उठा रहे हैं कि वोट की चोरी करके भाजपा जीत रही है। SIR (विशेष गहन समीक्षा) के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "हम लगातार इस पर सदन में लड़ाई लड़ रहे हैं, बिहार बंद किया है। आगे पार्टी और महागठबंधन इस पर जो निर्णय होगा, हम भी उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

Created On :   24 July 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story