UP Politics: 'अपने सीएम काल में इन्हें PDA याद नहीं आया', यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

अपने सीएम काल में इन्हें PDA याद नहीं आया, यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
  • कैशव प्रसाद मौर्य ने पीडीए को लेकर अखिलेश यादव को घेरा
  • 2027 के चुनाव में 2017 जैसे जीत हासिल करने का किया दावा
  • डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूर्व की सपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी की योगी सरकार में कारागार मंत्री दारा सिंह के जन्मदिन पर समारोह का आयोजित किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को अखिलेश यादव और सपा पर जमकर निशाना साधा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 2012 से लेकर 2017 तक अखिलेश यादव की सरकार थी, तब इन्होंने पिछड़ों और दलितों का भला नहीं किया। तब इन्हें PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) याद नहीं आया।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा, 'यह गुंडे-माफिया के सरगना हैं और बगुला भगत बने हुए हैं। कह रहे हैं कि PDA के साथ अन्याय हो रहा है। अपने कार्यकाल का चिट्ठा निकालकर खोलें, तो पता चल जाएगा कि जितने कब्जे हुए थे, वो सब समाजवादी पार्टी के लोगों ने किए थे। आज भी जितने कब्जे बचे हैं, वो समाजवादी पार्टी के लोगों के ही हैं।'

2027 में 2017 दोहराएंगे

मौर्य ने आगे कहा, 'हम 2027 में 2017 दोहराएंगे। समाजवादी पार्टी की फर्जी PDA की हम धज्जियां उड़ाएंगे। बीजेपी सरकार में पिछड़ों, दलितों, गरीबों का सम्मान है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमें गर्व है। मैं गर्व से कह सकता हूं कि चौहान समाज, अगड़ा-पिछड़ा सभी ने मोदी को वोट दिया है।'

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे। उन्होंने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की जमकर आलोचना की। ब्रृजेश पाठक ने कहा, आज यूपी में किसी माफिया की हिम्मत नहीं कि वो किसी बहन-बेटी की तरफ आंख उठाकर देख दे। जमीन या फिर मकान पर अवैध कब्जा करे। वहीं समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ होता था। सपाई दुकानदारों से वसूली करते थे। कब्जे करते थे। समाजवादी पार्टी की सरकार में गांव में बिजली नहीं आती थी।

Created On :   25 July 2025 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story