Bihar Assembly Election: बिहार मतदाता सूची से हटे 65 लाख वोटर्स के नाम, 22 लाख की हो चुकी मौत, चुनाव आयोग ने जारी किए SIR के आंकड़े

बिहार मतदाता सूची से हटे 65 लाख वोटर्स के नाम, 22 लाख की हो चुकी मौत, चुनाव आयोग ने जारी किए SIR के आंकड़े
  • बिहार एसआईआर का काम हुआ पूरा
  • चुनाव आयोग ने जारी किए अंतिम आंकड़े
  • राज्य में अब कुल 7.24 करोड़ मतदाता हैं

डिजिटल डेस्क, पटना। चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के पहले चरण के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार राज्य में 7.24 करोड़ वोटर हैं। वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद 65 लाख नाम मतदाता सूची से हट गए हैं। पहले राज्य में कुल वोटर्स 7.89 करोड़ थे।

इनके हटे नाम

जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटें हैं उनमें वो लोग शामिल हैं जो अब जिंदा नहीं हैं या फिर कहीं और के स्थायी निवासी रूप से रह रहे हैं या जिनका नाम दो वोटर लिस्ट में दर्ज था। हटाए गए नामों में 22 लाख लोग ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है। वहीं 36 लाख मतदाता स्थानांतरित पाए गए। इसके अलावा 7 लाख लोग अब किसी और क्षेत्र के स्थायी निवासी बन चुके हैं।

24 जून को हुई थी अभियान की शुरूआत

चुनाव आयोग ने बिहार में इस अभियान की शुरूआत 24 जून 2025 को की थी। इसको शुरू करने का उद्देश्य राज्य में फर्जी नामांकन और स्थानांतरित वोटर्स को मतदाता सूची से हटाना और नए मतदाता जो कि योग्य हैं उनका जोड़ना था।

इस अभियान के तहत बिहार के 7.24 करोड़ नागरिकों के वैधता फॉर्म एकत्रित किए गए। इसमें बूथ स्तर अधिकारी (BLO) और बूथ स्तर एजेंट (BLA) ने अहम भूमिका निभाई। इन्होंने घर-घर जाकर नागरिकों से आवश्यक जानकारी मांगी। 25 जुलाई 2025 तक पहले चरण को 99.8% कवरेज के साथ सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

Created On :   27 July 2025 11:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story