बिहार विधानसभा चुनाव 2025: तेजप्रताप यादव का बड़ा ऐलान, इस सीट से निर्दलीय लडेंगे चुनाव, नीतीश कुमार पर साधा निशाना

- बिहार में इस साल के अंत तक होंगे विधानसभा चुनाव
- महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप यादव
- टीम तेजप्रताप यादव का किया गठन
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने का समय बाकी है। सभी पार्टियों ने इस सियासी रण को जीतने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी आरजेडी से बाहर निकाले गए लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरेंगे। चुनाव में जनसंपर्क के लिए उन्होंने 'टीम तेज प्रताप' का गठन भी किया है। वह 31 जुलाई को महुआ में एक चुनावी कार्यक्रम भी करेंगे।
नहीं बनेगी नीतीश कुमार की सरकार
मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, "टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुंचने के लिए एक प्लैटफॉर्म है। इस बार चाचा (नीतीश कुमार) की सरकार नहीं बनेगी। किसी की भी सरकार बनेगी, अगर वह युवा, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य की बात करेगा तो तेजप्रताप यादव पूरी ताकत से उसके साथ खड़ा रहेगा। हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं, उन्हें खुजली होने लगी है।"
वहीं, तेजप्रताप के इस ऐलान के बाद सियासी जानकारों को कहना है कि उनके इस कदम से ना केवल आरजेडी के लिए चुनौतियां बढ़ेंगी बल्कि महुआ सीट पर मुकाबला भी दिलचस्प भी हो जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी तेजप्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि यदि आरजेडी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। तेजप्रताप यादव ने साफ तौर पर कहा था, 'हम महुआ के लिए काम किए हैं, तो चुनाव भी महुआ से ही लड़ेंगे।' इसके साथ ही महुआ से अपने भावनात्मक लगाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था, 'महुआ को हम जिला बनाएंगे, यह हमारी कर्मभूमि है। वहां की जनता कह रही है कि अगर राजद ने किसी और को टिकट दिया, तो हम उसे हरवा देंगे।'
Created On :   26 July 2025 8:43 PM IST