बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप यादव, खुद किया ऐलान, नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान

- बिहार में इस साल के अंत में होंगे विधानसभा चुनाव
- पार्टी से टिकट न मिलने पर महुआ से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
- नीतीश कुमार के दोबारा सीएम न बनने का किया ऐलान
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। सभी दलों ने इस सियासी रण को जीतने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच आरजेडी से निष्कासित किए तेज प्रताप यादव ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आरजेडी उन्हें टिकट नहीं देती तो वह महुआ से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'हम महुआ के लिए काम किए हैं, तो चुनाव भी महुआ से ही लड़ेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'महुआ को हम जिला बनाएंगे, यह हमारी कर्मभूमि है। वहां की जनता कह रही है कि अगर राजद ने किसी और को टिकट दिया, तो हम उसे हरवा देंगे।'
तेजस्वी के साथ जयचंद जैसे लोग
छोटे भाई व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात को लेकर तेजप्रताप ने कहा, 'मुलाकात होती रहती है। इसमें कुछ खास नहीं है।' इसके साथ ही उन्होंने पार्टी में अंदरुनी कलह होने की तरफ भी इशारा किया। महुआ विधायक ने कहा कि तेजस्वी के साथ कुछ जयचंद जैसे लोग हैं जो उन्हें सीएम नहीं बनने देंगे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वे किसी को पार्टी से बाहर नहीं करते, लेकिन उन्हें कई बार पार्टी से निकालने का प्रयास किया गया है।
विधानसभा में विपक्ष के विधायकों द्वारा काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया, जबकि तेजप्रताप सफेद कुर्ते में नजर आए। इस पर उन्होंने कहा कि वह केवल शनिवार को काला कपड़ा पहनते हैं।
नीतीश नहीं बनेंगे सीएम
सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप ने कहा कि अब वह कभी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। अगला सीएम कोई युवा नेता होगा। वहीं अपने सीएम बनने की इच्छा पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है।
Created On :   22 July 2025 11:18 PM IST