Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट से हटेंगे 51 लाख मतदाताओं के नाम, SIR को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

- बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान को लेकर गरमाई सियासत
- चुनाव आयोग ने दिया बड़ा अपडेट
- 97.30 फीसदी मतदाताओं ने जमा किए गणना फॉर्म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में चुनाव से पहले जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को इसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस बीच एसआईआर अभियान पर बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि राज्य के करीब 51 लाख वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने बताई वजह
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग के मुताबिक जांच के दौरान राज्य के 18 लाख मतदाता मृत पाए गए हैं, उनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल थे। इसके अलावा 26 लाख ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है जो बिहार के बाहर या फिर अन्य विधानसभा सीटों में जा चुके हैं। वहीं 7 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने दो जगह वोट बनवा रखी है जो कि साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है। इन्हीं वजहों से राज्य के 51 लाख वोटर्स के नाम हटाए जा सकते हैं, जिससे की जो पात्र लोग हैं वही मतदाता सूची का हिस्सा बन सकें।
97.30 फीसदी ने जमा किए गणना फॉर्म
आयोग के अनुसार राज्य के 7.89 करोड़ मतदाताओं में से करीब 97.30 फीसदी ने अब तक गणना फॉर्म जमा किए हैं। केवल 2.70 फीसदी मतदाता ही ऐसे हैं जिन्होंने फॉर्म सबमिट नहीं किए हैं। आयोग ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और समावेशी बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए हैं। 98,500 से अधिक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट (BLA) इस अभियान को पूरा करने में लगे हुए हैं।
Created On :   22 July 2025 8:14 PM IST