Bihar Politics: 'यह अस्पष्ट और कई गलतियों से भरी प्रक्रिया..', बिहार SIR को लेकर चुनाव आयोग पर बरसा इंडिया गठबंधन, बताया 'घमंडी'

यह अस्पष्ट और कई गलतियों से भरी प्रक्रिया.., बिहार SIR को लेकर चुनाव आयोग पर बरसा इंडिया गठबंधन, बताया घमंडी
  • बिहार एसआईआर पर विपक्ष ने चुनाव आयोग को घेरा
  • वोटर लिस्ट से लोगों के नाम कटवाने का लगाया आरोप
  • एनडीए के मतदाताओं के प्रभावित होने का किया दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस प्रक्रिया को लेकर इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा। गठबंधन में शामिल कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर बिहार में वोटर लिस्ट के मतदाताओं के नाम काटने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि एसआईआर की प्रक्रिया अस्पष्ट, गलत आंकड़ों और अहंकार से भरी हुई है।

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने एसआईआर प्रक्रिया के तहत जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए इस प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में 63 लाख से ज्यादा मतदाताओं का पता नहीं चल पाया है, जिसमें मृत मतदाता, स्थायी रूप से बिहार छोड़कर जाने वाले और अन्य कारण शामिल हैं। इसलिए इस प्रक्रिया को तुरंत रोका जाना चाहिए।'

एनडीए के मतदाता भी होंगे प्रभावित

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'बिहार में चुनाव आयोग की ओर से जारी इस प्रक्रिया से सिर्फ इंडिया ब्लॉक के मतदाता प्रभावित नहीं है, बल्कि इससे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से जुड़े मतदाता भी प्रभावित हैं।' उन्होंने इस मामले को जनता के सामने ले जाने की बात कही।

उन्होंने आगे कहा, 'यह पूरी प्रक्रिया संस्थागत अहंकार से भरी है। यह पूरी तरह से अस्पष्ट और कई तरह के गलतियों से भरा है। यह किसी भी तरह से मतदाता सूची में सुधार के लिए की जा रही प्रक्रिया नहीं है, बल्कि सत्यापन के नाम पर इस प्रक्रिया के जरिए मतदाताओं का नाम सूची से निकाला जा रहा है।'

अभिषेक मनु सिंघवी के अलावा आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, अस्पष्टता चुनाव आयोग के कार्यप्रणाली की पहचान बन गई है। बिहार की मतदाता सूची से 63 लाख मतदाताओं के नाम काटने पर विचार किया जा रहा है और यह भी कहा जा रहा है कि इसमें और भी मतदाताओं के नाम जोड़े जा सकते हैं। ऐसा करके तो पूरी तरह से लोगों को उनके वोट करने के अधिकार को छीनना का काम किया जा रहा है।'

Created On :   28 July 2025 12:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story