बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी दबदबे वाली हाजीपुर विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला

बीजेपी दबदबे वाली हाजीपुर विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र बिहार के वैशाली जिले में आता है। मीठे केले के लिए प्रसिद्ध हाजीपुर शहर दिवंगत एलजेपी नेता राम विलास पासवान से खासा नाता रखता है। हाजीपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है, जबकि हाजीपुर विधानसभा सामान्य सीट है।

1951 में स्थापित हाजीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा है। 2000 से बीजेपी ने यहां से सात बार चुनाव जीता है। समय के साथ बीजेपी का गढ़ बनी हाजीपुर में बीजेपी के लिए मुसीबत वाली बात ये है कि उसकी जीत का अंतर लगातार कम होता जा रहा है। बीजेपी की घटती जीत के अंतर को देखते हुए, 2025 के चुनाव में हाजीपुर विधानसभा में बीजेपी और विपक्ष में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें हाजीपुर में 67 फीसदी वोटर्स ग्रामीण है, यहां 21 फीसदी से अधिक एससी वोटर्स है, 8 फीसदी मुस्लिम वोटर्स है। दोनों ही वर्ग के वोटर्स चुनाव की विजय यात्रा में अहम भूमिका निभाते है। हाजीपुर में एलजेपी एनडीए की जीत में निर्णायक भूमिका अदा करता है।

बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।

Created On :   31 Oct 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story