मध्य प्रदेश: मप्र के भाजपा विधायक संजय पाठक और उनके साथियों पर अपहरण, मारपीट का प्रकरण दर्ज

मप्र के भाजपा विधायक संजय पाठक और उनके साथियों पर अपहरण, मारपीट का प्रकरण दर्ज
  • अपहरण, मारपीट का प्रकरण दर्ज करने के न्यायालय ने दिए निर्देश
  • विजयराघवगढ़ से भाजपा के विधायक संजय पाठक की मुसीबतें बढ़ गई
  • यह मामला कटनी जिले के पत्रकार रवि गुप्ता से जुड़ा हुआ है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से भाजपा के विधायक संजय पाठक की मुसीबतें बढ़ गई हैं। विधायक और उनके साथियों पर अपहरण, मारपीट का प्रकरण दर्ज करने के निर्देश न्यायालय ने दिए हैं। वहीं, प्रकरण को एमपी एमएलए न्यायालय जबलपुर स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह मामला कटनी जिले के पत्रकार रवि गुप्ता से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने विधायक पाठक और उनके साथियों पर मारपीट व अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्रथम व्यवहार न्यायाधीश की अदालत में परिवाद दायर किया था। पुलिस ने उनकी शिकायत को दर्ज नहीं किया था। इसी की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाया है।

न्यायाधीश द्वारा सुनाए गए फैसले में कहा गया है कि आवेदक को आरोपियों ने उसकी मर्जी के विपरीत कार में बैठाकर ले गए और बाद में मारपीट करने के अलावा उसे कार से बाहर फेंक दिया, इतना ही नहीं आवेदक को जान से मारने की धमकी दी, इसलिए प्रथम दृष्टया अभियुक्त गण के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 394, 365, 366 और 506 भाग 2 के अंतर्गत अपराध प्रतीत होता है। उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाए।

न्यायाधीश के आदेश में संजय पाठक के विधायक होने का भी हवाला देते हुए कहा गया है कि ऐसी स्थिति में उनके विरुद्ध प्रकरण इस न्यायालय में विचाराधीन नहीं रह सकता इसलिए इस प्रकरण को जबलपुर की एमपी एमएलए न्यायालय में स्थानांतरित किया जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Sept 2023 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story