दिल्ली सियासत: अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस-BJP को लिया आडे़ हाथ, कहा - 'गांधी परिवार से कोई जेल नहीं गया'

अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस-BJP को लिया आडे़ हाथ, कहा - गांधी परिवार से कोई जेल नहीं गया
  • अरविंद केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
  • नेशनल हेराल्ड केस को लेकर राहुल गांधी को घेरा
  • दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर बोला हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रयी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस को निशाना पर लिया। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार से कोई जेल नहीं गया। लोग कहते हैं कि कांग्रेस ने बीजेपी के साथ समझौता किया। हम पर फर्जी केस बनाकर में जेल भेजा गया। हम किसी के भी साथ समझौता नहीं करेंगे। गुरुवार (28 अगस्त) को पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने ये बातें कही।

अरविंद केजरीवाल का भाजपा-कांग्रेस पर हमला

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मेरे पास कई लोग आते हैं और कहते हैं कि इनसे (बीजेपी) कॉम्प्रोमाइज कर लो। कॉम्प्रोमाइज की राजनीति चलती नहीं है। आपको ये लगे कि पीठ पीछे बंद कमरे में कोई कॉम्प्रोमाइज हो जाएगा और जनता को पता नहीं चलेगा, ऐसा होता नहीं है। जनता को सब पता चलता है।"

आप नेता ने आगे कहा, "कोई कहता है कि मायावती जी ने कॉम्प्रोमाइज कर रखा है, कोई कहता है कि ओवैसी ने कॉम्प्रोमाइज कर रखा है। सबसे ज्यादा तो अब लोग कहने लगे हैं कि कांग्रेस ने कॉम्प्रोमाइज कर रखा है। लोग कह रहे हैं कि आपके पांच सबसे बड़े नेता जेल हो आए, बीजेपी ने आपके पांच सबसे बड़े नेताओं को जेल भेज दिया, ऐसा क्यों है कि कांग्रेस का एक भी नेता जेल नहीं गया।"

केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं को किया संबोधित

केजरीवाल ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि नेशनल हेराल्ड क्या है। मैंने इंटरनेट पर जाकर पढ़ा। सुनने में तो काफी खतरनाक लगता है। जो उसके फैक्ट्स हैं उससे तो लगता है कि ओपन एंड शट केस है। हमारे को बिल्कुल फर्जी केस बनाकर जेल भेज दिया। गांधी परिवार से अभी तक कोई जेल नहीं गया।"

इसके अलावा केजरीवाल ने साल 2014 के चुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि हरियाणा के अंदर जितने लैंड स्कैम हुए थे उसमें रॉबर्ड वाड्रा इनका सबका नाम आता था। 2014 का पूरा चुनाव ये जीजा जी के नाम पर जीते थे. 2जी केस बंद हो गया, कोयला घोटाला केस बंद हो गया। जनता बेवकूफ नहीं है, सब समझती है।

इसके बाद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में छह महीने से इनकी सरकार है। आज जनता आम आदमी पार्टी की सरकार को याद कर रही है। मैं लुटियन दिल्ली में रहता हूं जो बिल्कुल प्राइम इलाका है। मेरे घर रोज पांच-पांच बार बिजली जाती है। बच्चों की फीस बढ़ गई है। सड़कें टूटी पड़ी हैं। सीवर जाम पड़े हैं। झुग्गियां तोड़ रहे हैं। गरीबों का तो जीना हराम कर दिया है।

Created On :   28 Aug 2025 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story