Voter Adhikar Yatra: आतंकी अलर्ट के बाद वोटर अधिकार यात्रा में बदलाव, कैंसिल हुआ राहुल गांधी का रोड शो, बढ़ाई गई सुरक्षा

- तीन आतंकियों का नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने का प्रयास
- आतंकियों के जैश-ए-मोहम्मद से जुडे़ होने की आशंका
- वोटर अधिकार यात्रा के कार्यक्रम में हुआ बदलाव
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इससे पहले तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों ने नेपाल के रास्ते राज्य में घुसपैठ करने का प्रयास किया है। पुलिस ने तीनों आतंकियों की फोटो रिलीज की है। सभी के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने तीनों के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। कहा जा रहा है कि तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से प्रवेश में घुसे हैं।
यात्रा में हुआ बदलाव
उधर, आतंकी अलर्ट के बाद राज्य में जारी राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के रूट में बदलाव किया गया है। बुधवार को सीतामढ़ी के जिस कैंप में वे रुके थे वहां से सीधे जानकी मंदिर पहुंचे। रास्ते में राहुल के स्वागत के लिए गई मंच बनाए गए थे, लेकिन वे कहीं भी नहीं रुके। जानकी मंदिर में दर्शन के बाद कांग्रेस नेता का रोड शो भी था, जिसे कैंसिल कर दिया गया है। वे ओपन जीप की जगह कवर्ड कार से मोतिहारी पहुंचे।
बता दें कि बिहार के जिन इलाकों से आतंकियों के घुसपैठ की संभावना है उन्हीं से राहुल की यात्रा गुजरी है। बिहार के 7 जिले नेपाल बॉर्डर से सटे हैं। इनमें कई जिलों से या तो राहुल की यात्रा गुजर चुकी है या फिर गुजरने वाली है। कांग्रेस नेता कल यानी बुधवार को सीतामढ़ी में थे और आज मोतिहारी में हैं। ये दोनों ही नेपाल बॉर्डर से सटे हुए हैं।
मोतिहारी से बिहार में घुसने की आशंका
पुलिस ने जिन तीन आतंकियों की फोटो जारी की है उनके नाम हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान हैं। हसनैन रावलपिंडी, आदिल उमरकोट और उस्मान बहावलपुर का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आतंकियों ने मोतिहारी के रक्सौल बॉर्डर से बिहार में प्रवेश कर लिया है।
यह भी बताया जा रहा है कि आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही काठमांडू पहुंच गए थे। वहां से उन्होंने पिछले हफ्ते बिहार में प्रवेश किया। खुफिया इनपुट के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों का मकसद राज्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Created On :   28 Aug 2025 5:34 PM IST