बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को दी बड़ी सौगात

चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को दी बड़ी सौगात
  • वोट देगा बिहारी तो नौकरी लेगा बिहारी
  • TRE-5 पहले STET लेने का सीएम ने दिया निर्देश
  • कुछ दिन पहले ही सड़क पर उतरे थे शिक्षक अभ्यर्थी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात दी है। नीतीश ने कहा कि शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह चौथे शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का निर्देश दिया है।

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर कहा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की भर्ती में नीतीश कुमार ने डॉमिसाइल को प्राथमिकता दी है।

सीएम नीतीश ने शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें शिक्षक भर्ती परीक्षा डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने एक अगस्त को पैदल मार्च किया था। सभी अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करना चाह रहे थे।

Created On :   4 Aug 2025 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story