उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर मंथन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर मंथन
  • INDIA गठबंधन की ओर से सर्वसम्मति से सामने आ सकता है नाम
  • INDIA गठबंधन जो फैसला लेगा हम उसके साथ हैं-सपा
  • भाजपा द्वारा संविधान को कमजोर करने के खिलाफ लड़ाई- शिवसेना यूबीटी

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा INDIA गठबंधन जो फैसला लेगा हम उसके साथ हैं।

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा 21 अगस्त नामांकन का अंतिम दिन है। उससे पहले आज हमारी बैठक है, हम बैठ कर तय करेंगे।

शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा आज एक बैठक होने वाली है जिसमें INDIA गठबंधन की ओर से सर्वसम्मति से किसी उम्मीदवार(उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए) का नाम सामने आ सकता है। यह भाजपा द्वारा संविधान को कमजोर करने के खिलाफ लड़ाई है, हमने उन्हें संविधान को कमजोर करते, उपराष्ट्रपति की भूमिका को कमजोर करते और उसे एक राजनीतिक कुर्सी बनाते देखा है तो यह लड़ाई उसके खिलाफ है।

Created On :   19 Aug 2025 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story