Mumbai News: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में महायुति के मुकाबले महाविकास आघाड़ी का पलड़ा भारी

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में महायुति के मुकाबले महाविकास आघाड़ी का पलड़ा भारी
  • महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया
  • विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की है

Mumbai News. केंद्र सरकार में सत्तारूढ़ एनडीए ने महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। जबकि विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की है। लेकिन महाराष्ट्र में इस बार के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन महायुति का पलड़ा उतना भारी नहीं है। जितना अगस्त 2022 में हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में था। क्योंकि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति को महाराष्ट्र में करारा झटका लगा था। इससे आगामी उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में पिछली बार के तुलना में महायुति के वोट कम हो गए हैं। हालांकि एनडीए के पास संसद के दोनों सदनों में स्पष्ट बहुमत है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार उपराष्ट्रपति के चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्यों मतदान करते हैं। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए लोकसभा के सदस्य और राज्यसभा के सदस्य वोट डालेंगे। संसद के प्रत्येक सदस्य के मत का मान एक समान यानी (एक) होगा। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा के 9 सांसद, शिवसेना (शिंदे) के पास 7 और राकांपा (अजित) के 1 सांसद हैं। महायुति के पास कुल 17 वोट हैं। जबकि विपक्षी दल कांग्रेस के 13 सांसद, शिवसेना (उद्धव) के 9 और राकांपा (शरद) के 8 सांसद हैं। जबकि कांग्रेस समर्थित 1 निर्दलीय सांसद हैं। विपक्ष के गठजोड़ महाविकास आघाड़ी के पास 31 वोट हैं। महायुति के 17 वोट की तुलना में महाविकास आघाड़ी के पास 48 वोट हैं। दूसरी ओर अगस्त 2022 में हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के समय महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति का दबदबा था। उस समय शिवसेना में टूट हो गई थी। जबकि राकांपा (अविभाजित) थी। उस दौरान लोकसभा में भाजपा के 23, शिवसेना (शिंदे) के 9, निर्दलीय एक सांसद थे। महायुति के पास 33 वोट थे। जबकि शिवसेना (उद्धव) के 9, राकांपा (अविभाजित) के 4 और एमआईएम के 1 सांसद थे। महाविकास आघाड़ी के पास 14 मत थे। वहीं सांसद के निधन के कारण एक सीट रिक्त थी। उस समय हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार के रूप में जगदीप धनखड़ ने यूपीए की प्रत्याशी मार्गेरेट अल्वा को हराया था।

राज्यसभा में महाराष्ट्र की 19 सीटें हैं

महाराष्ट्र में राज्यसभा की कुल 19 सीटें हैं। जिसमें से भाजपा के 7 सांसद, शिवसेना (शिंदे) 1 सांसद , राकांपा (अजित) के 3 सांसद और आरपीआई के 1 सांसद हैं। जबकि कांग्रेस के 3 सांसद, राकांपा (शरद) के 2 और शिवसेना (उद्धव) के 2 सांसद हैं। एक अलावा एक मनोनित सांसद भी हैं। उपराष्ट्रपति पद के पिछले चुनाव में भी राज्यसभा में महायुति के पास महाविकास आघाड़ी की तुलना में ज्यादा वोट थे।

राधाकृष्णन को शिवसेना (शिंदे) का समर्थन

भाजपा की ओर से उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को एनडीए का प्रत्याशी बनाने के बाद शिवसेना (शिंदे) ने उनका समर्थन दिया है। सोमवार को शिवसेना (शिंदे) के मुख्य नेता तथा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राधाकृष्णन को समर्थन देने का औपचारिक ऐलान किया। शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात है। राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर एनडीए ने राजनीति के एक अनुभवी और ईमानदार व्यक्तित्व का सम्मान किया है। शिंदे ने विश्वास जताते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राधाकृष्णन निश्चित रूप से जीतेंगे।

सत्तारूढ़ दल बनाम विपक्ष

महायुति

भाजपा - 9

शिवसेना (शिंदे)- 7

राकांपा (अजित) - 1

कुल - 17

महाविकास आघाड़ी

कांग्रेस- 13

शिवसेना (उद्धव) - 9

राकांपा (शरद) - 8

निर्दलीय - 1

कुल - 31


Created On :   18 Aug 2025 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story