मध्य प्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल होने पर कांग्रेस के नेता चिंतित

विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल होने पर कांग्रेस के नेता चिंतित
  • मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल का खेल जोर पकड़ता जा रहा है
  • दलबदल करने वालों में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले नेताओं की संख्या ज्यादा है
  • यही बात कांग्रेस के नेताओं को चिंता में डालने वाली है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल का खेल जोर पकड़ता जा रहा है। दलबदल करने वालों में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले नेताओं की संख्या ज्यादा है। यही बात कांग्रेस के नेताओं को चिंता में डालने वाली है।

राज्य के सियासी हालात पर गौर करें तो कुछ अरसे में भाजपा के कई बड़े नेताओं ने पाला बदला और कांग्रेस का दामन थामा है। इतना ही नहीं कई नेता ऐसे हैं, जो खुले तौर पर पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने में भी नहीं चूक रहे हैं।

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने वाले नेताओं की संख्या से कांग्रेस के बड़े नेता गदगद हैं। मगर, दलबदल कर आने वाले जिन नेताओं की ओर से उम्मीदवारी की दावेदारी की जा रही है, वह सियासी गणित को प्रभावित कर सकती है।

भाजपा छोड़कर बड़ी संख्या में कांग्रेस में आ रहे नेताओं को लेकर कांग्रेस की ओर से भी अब यही कहा जा रहा है कि जो व्यक्ति पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं, यह जरूरी नहीं है कि उसे विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया ही जाए।

सर्वे और पार्टी की स्थानीय इकाई की सिफारिश के आधार पर ही उम्मीदवारी तय होगी। पार्टी को यह इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि नेताओं को इस बात की आशंका सताने लगी है कि कहीं ऐसा न हो जाए कि दलबदल करके आने वाले ही पार्टी के लिए चुनाव के दौरान मुसीबत बन जाएं।

पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जो नेता बीते पांच साल से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और सक्रिय भी हैं, उनके इलाके से भाजपा नेताओं के पार्टी में आने से मुसीबत बढ़ने की आशंका सताने लगी है।

इसके पीछे कारण भी हैं, क्योंकि भाजपा छोड़कर जो नेता आ रहे हैं वह चुनाव लड़ने को प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं, दलबदल करने वालों को कई नेता गुपचुप तरीके से टिकट दिलाने का भरोसा भी दिला रहे हैं। यह स्थितियां पार्टी के लिए किसी भी सूरत में अच्छी नहीं मानी जा रही है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Sept 2023 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story