Trump Tariff Controversy: चीन को रियायत और भारत को धमकी, ट्रंप की टैरिफ धमकी के खिलाफ इमरान मसूद के सख्त सवाल

चीन को  रियायत और भारत को धमकी, ट्रंप की टैरिफ धमकी के खिलाफ इमरान मसूद के सख्त सवाल
  • भारत-अमेरिका के बीच तनाव जारी
  • इमरान मसूद ने ट्रंप पर बोला हमला
  • सांसद ने उठाए कई सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद भारत ने यह साफ कर दिया है कि वह किसी की धमकियों से न तो डरेगा और न ही झुकेगा। इस बीच कांग्रेस सांसद ने भी ट्रंप के टैरिफ वाले बयान के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने बुधवार (6 अगस्त) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सख्त रुख अपनाना चाहिए। जो अमेरिका चीन को रियायत दे रहा है वही भारत को धमकाने की कोशिश कर रहा है।

धमकी पर सांसद का सवाल

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सिर्फ भारत की रूस के साथ कारोबार करता है? सांसद ने कहा कि क्या अमेरिका तेल नहीं खरीदता, क्या ब्रिटेन तेल नहीं खरीदता? क्या आपने भारत को इतना कमजोर समझ लिया है कि हर वक्त हमें धमकाते रहते हैं? आप चीन को भी रियायत दे रहे हैं, लेकिन भारत को धमकाएंगे। हमें कड़ा रुख अपनाना चाहिए। पीएम मोदी को इसका मजबूती से जवाब देना चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भारत पर 25 परसेंट टैरिफ का एलान किया। इसके बाद भी ट्रंप टैरिफ को बढ़ाने की धमकी दे रहे हैं। यूएस प्रेसिडेंट ने इसके पीछे की वजह रूस से तेल खरीदने की बताई। उनका कहना है कि भारत, रूस से तेल लेता है। इसके बाद उसका बड़ा हिस्सा मार्केट में बेच कर भारी मुनाफा कमाता है। ट्रंप का आरोप है कि भारत को यूक्रेन में मर रहे लोगों की कोई परवाह नहीं है। यही वजह है कि अमेरिका, टैरिफ और बढ़ाएगा।

Created On :   6 Aug 2025 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story