पहलगाम हमले के बाद: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संघ पर साधा निशाना, कहा आरएसएस समर्थित संगठनों ने वही किया, जो पाकिस्तान चाहता था

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संघ पर साधा निशाना, कहा आरएसएस समर्थित संगठनों ने वही किया, जो पाकिस्तान चाहता था
  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले 4 दिन में किस नेता ने क्या किया या कहा?
  • कांग्रेस नेता ने तुलनात्मक अध्ययन करने को कहा
  • कश्मीरियों की रोज़ी रोटी पर हमला चाहता है पाकिस्तान

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित संगठनों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ठीक वही किया, जो पाकिस्तान चाहता था। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि पाकिस्तान इस हमले से यही चाहता था कि कश्मीरियों की रोज़ी रोटी पर हमला हो और भारत में हिंदुओं एवं मुसलमानों के बीच विवाद बढ़े। खेड़ा ने कहा पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले 4 दिन में किस नेता ने क्या किया या कहा, किस पार्टी ने क्या किया या कहा, यह तुलना आवश्यक है।

▪️राहुल जी घायलों से मिलने कश्मीर गए।

▪️मोदी जी चुनाव प्रचार करने बिहार गए।

▪️कांग्रेस ने कहा संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ खड़े हैं।

▪️बीजेपी ने एक मृतक की लाश और उसकी विधवा का कार्टून बनाया।

▪️कांग्रेस ने सर्व दलीय बैठक की माँग की।

▪️बीजेपी ने सर्व दलीय बैठक से झूठ बोला।

▪️कांग्रेस ने सरकार से पाकिस्तान को दो टूक जवाब देने वाली कहा।

▪️बीजेपी ने इस हमले के लिए देशवासियों में देशभक्ति की कमी को ज़िम्मेदार ठहरा दिया।

पाकिस्तान इस हमले से यही हासिल करना चाहता था कि कश्मीरियों की रोज़ी रोटी पर हमला हो और भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विवाद बढ़े। हमले के तुरंत बाद संघ समर्थित संगठनों ने ठीक वही किया जो पाकिस्तान चाहता था - देश भर में कश्मीरी छात्रों को धमकियां दीं और भारत के मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर उगला।

Created On :   26 April 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story