Karnataka Politics: प्रधानमंत्री आवास के सामने की सड़कें गड्ढों में हुई तब्दील, जमकर बरसे कर्नाटक के डिप्टी सीएम

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। केंद्र की बीजेपी सरकार पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने जमकर हमला किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की सामने वाली सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं। इसके बाद भी मोदी सरकार सोई हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूरे देश की सड़कों का भी जिक्र किया है और कहा कि जब पीएम आवास के सामने सड़कें इतनी गंभीर बनी हुई है तो देश कि इससे ज्यादा बुरी हालत में है। इसी परेशानी से बेंगलुरु उद्योग जगत भी जुझ रहा है। देश की सबसे बड़ी एक आईटी कंपनी के सीईओ ने इस मामले में चिंता जाहिर की है।
डिप्टी सीएम ने कही ये बात
डिप्टी सीएम और प्रदेश विकास मंत्री डीके शिवकुमार ने आज मंगलवार को मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा, "हम सभी गड्ढे भर रहे हैं। लगातार बारिश होने बावजूद भी काम कर रहे हैं। हर निगम क्षेत्र में रोजाना 200 गड्ढे भरे जा रहे हैं। बेंगलुरु में एक ही दिन में लगभग 1000 गड्ढे भरने का काम किया।
उन्होंने पत्रकारों से अपील की है कि वे अपने सहयोगी को पीएम आवास के सामने बनी सड़कों को देखें। इसके बाद राजधानी की सड़कों की हालत का पता लग जाएगा कि वहां पर किसी प्रकार से सड़क की समस्या बनी हुई हैं। यह हाल तब है जब केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि मैं बड़ी आईटी कंपनियों से भी अपील करता हूं। यह समस्या पूरे देश में है और हमारा कर्तव्य है कि इसे जोर सोर से उठाएं।
तत्कालीन बीजेपी सरकार पर बरसे
डिप्टी सीएम ने राज्य की तत्कालीन बीजेपी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में भी बेंगलुरु की सड़कों की यही हालत थी। लेकिन, हमारी सरकार इन्हें ठीक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा ने सड़कों पर ध्यान दिया होता तो आज यह हालत नहीं होती। लेकिन, हम सड़कों को गड्ढा से मुक्त करने में लगे हुए हैं।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्लैकबक के सीईओ और सह-संस्थापक राजेश याबाजी ने बेंगलुरु की समस्या को लेकर कहा था कि वे अपनी लॉजिस्टिक्स फर्म को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्लान बनाया है। उनकी यह कंपनी बेलंदूर में 9 साल तक अपनी सेवाएं दी है। हालांकि, उन्होंने इसके बाद फर्म को बेंगलुरु से बाहर जाने वाली खबर को खारिज कर दिया।
Created On :   23 Sept 2025 10:23 PM IST