Rahul Gandhi vs ECI: राहुल गांधी पर EC का पलटवार, शकुन रानी के 'दोहरने मतदान' वाले दावे पर नोटिस भेजकर मांगे सबूत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और निर्वाचन आयोग के बीच वोटिंग की हेरफेर को लेकर तनातनी जारी है। इस बीच कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को राहुल गांधी के बयान पर नोटिस जारी किया है। दरअसल, ईसी ने ये नोटिस राहुल गांधी द्वारा एक महिला के दो बार मतदान करने वाले आरोप के संबंध में भेजा है। इस बारे में शीर्ष चुनाव अधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी के ये दस्तावेज पूरी जांच करने में मदद करेंगे। राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान ये दस्तावेज दिखाए थे।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को किया खारिज
नोटिस में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, 'राहुल गांधी ने कहा कि मतदान अधिकारी की ओर से दिए गए रिकॉर्ड के अनुसार, श्रीमती शकुन रानी ने दो बार वोट किया है, लेकिन पूछताछ में श्रीमती शकुन रानी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक बार वोट किया है, दो बार नहीं।'
नोटिस में ये भी कहा गया कि सीईओ कार्यालय की ओर से की गई प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि राहुल गांधी की ओर से दिखाए गए टिक-मार्क वाला दस्तावेज मतदान अधिकारी की ओर से जारी नहीं किया गया है।
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण पर कही ये बात
नोटिस में मुख्य निर्वाचन अधिकार लिखा, 'राहुल गांधी से निवेदन है कि उनके पास जो दस्तावेज है, उसे आयोग के सामने रखें, जिसके आधार पर फैसला लिया जाए कि श्रीमती शकुन रानी या किसी अन्य ने दो बार मतदान किया है और आयोग की ओर से इसकी तह तक जांच की जाएगी।
उधर बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि 1 अगस्त को बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद से अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के लिए संपर्क नहीं किया है। आयोग के मुताबिक, ड्राफ्ट सूची पर एक सितंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें पात्र नागरिकों के नाम शामिल करने या अयोग्य नाम हटाने का प्रावधान है।
Created On :   11 Aug 2025 12:48 AM IST