BJP Expels 2 MLAs In Karnataka: कर्नाटक में बीजेपी ने दो विधायकों को पार्टी से किया निरस्त, पार्टी विरोधी एक्टिविटीज में थे शामिल

कर्नाटक में बीजेपी ने दो विधायकों को पार्टी से किया निरस्त, पार्टी विरोधी एक्टिविटीज में थे शामिल
  • कर्नाटक में बीजेपी ने अपने दो विधायकों को किया निष्कासित
  • एंटी पार्टी एक्टिविटीज में थे एक्टिव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पार्टी को लेकर एक बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने कार्रवाई करते हुए कर्नाटक में अपने दो विधायकों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उसमें एस टी सोमशेखर और ए शिवराम हेब्बार शामिल हैं। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजेंद्र ने बताया है कि दोनों विधायकों को पार्टी विरोधी एक्टिविटीज के तहत बाहर किया गया है। उन्होंने ये भी कहा है कि, बीजेपी आलाकमान ने पूरा विचार करने के बाद ये फैसला लिया गया है।

विधायकों से पूछा गया कारण

पार्टी के केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक की तरफ से हेब्बार को एक आधिकारिक चिट्ठी भेजी गई थी। उस चिट्ठी के अनुसार, ये बड़ा फैसला पार्टी के अनुशासन के बार-बार उल्लंघन की वजह से लिया गया है। चिट्ठी में लिखा भी था कि उनको तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया है। लेटर में ये भी कहा गया है कि, पार्टी के केंद्रीय अनुशासन समिति ने 25 मार्च 2025 को दिए गे कारण बताओ नोटिस पर भी आपके जवाब को लेकर विचार किया गया है। इसके बाद पार्टी अनुशासन ने आपके हर बार किए उल्लंघन को गंभीरता से लिया है।

इसमें आगे ये भी कहा गया है कि, इसके मुताबिक ही आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला लिया है और आपको पार्टी के किसी भी पद से हटा दिया गया है।

कब हुए थे पार्टी में शामिल?

दोनों विधायकों के बारे में जानें तो, दोनों ही विधायक बीजेपी सरकार में मंत्री थे लेकिन कांग्रेस नेता में सत्ता में आने के बाद हेब्बार और सोमशेखर को पार्टी से अलग कर दिया गया था। वे पहले कांग्रेस में थे और फिर साल 2019 में हुए ऑपरेशन लोटस के समय बीजेपी में आ गए थे।

Created On :   27 May 2025 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story