बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के नाम से बनाई नई पार्टी , ब्लैकबोर्ड होगा चुनाव चिन्ह

डिजिटल डेस्क, पटना। कुछ दिनों बाद बिहार में चुनाव होने वाले है, उससे पहले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव का कुनबा राजनीति रूप से बिखरने लगा है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ (JJD) बनाई है। आरजेडी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी के नाम, चुनाव चिन्ह और विजन का ऐलान किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी नई पार्टी बिहार की राजनीति में क्या नई कहानी लिखती है। उनका ये भी कहना है कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वे राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण के सपनों को साकार करने के लिए काम करेंगे।
तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड रखा है। पार्टी के पोस्टर में उनकी तस्वीर के साथ नारा दिया गया है – “सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव”। साथ ही लिखा गया है – “जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप। उन्होंने अपनी नई पार्टी से जुड़ने के लिए एक मोबाइल नंबर भी साझा किया है। तेज ने अपनी नई पार्टी को बिहार के संपूर्ण विकास और नई व्यवस्था के निर्माण के लिए समर्पित बताया है।
तेज प्रताप ने कहा कि वे राज्य में संपूर्ण बदलाव के लिए लंबी राजनीतिक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत आरजेडी से की थी और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि, हाल ही में एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था।
तेज प्रताप ने पिछले महीने आगामी विधानसभा चुनाव में 5 छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की घोषणा की थी। इस गठबंधन में निम्म दल शामिल हैं –
1. प्रगतिशील जनता पार्टी (PJB)
2.वाजिब अधिकार पार्टी (WAP)
3. विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP)
4. भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM)
5. संयुक्त किसान विकास पार्टी
तेज प्रताप का कहना है कि हमारे गठबंधन का मकसद सामाजिक न्याय, अधिकार और बिहार के विकास को नई दिशा देना है। तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने को भी कहा। जहां से वे पहले भी विधायक रह चुके हैं।
Created On :   26 Sept 2025 1:17 PM IST