Shashi Tharoor Statement: कांग्रेस सांसद शशि थरूर से स्कूल छात्र ने पूछा ये सवाल, जबाव देते हुए कहा- मैं सार्वजनिक रूप से इस विषय पर बोलने..'

- राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में सांसद ने कही ये बात
- कोच्चि के एक स्कूल छात्र ने शशि थरूर से पूछा ये सवाल
- थरूर अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाया था। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर भी शामिल थे। इसके लिए उन्होंने विदेश का दौरा किया और पाकिस्तान की करतूत को उजाकर किया था। इसके बाद से ही वह अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना और मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं और कहा कि देश की सुरक्षा किसी भी राजनीतिक दल से अधिक अहम नहीं है। उन्होंने आगे साफ करते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी का सम्मान करते हैं, लेकिन उनके लिए भारत सबसे पहले है।
स्कूल छात्र से सांसद ने पूछी ये बात
सोशल मीडिया एक्स पर शशि थरूर ने वीडियो साझा करते हुए कहा कि कोच्चि के एक स्कूल छात्र ने उनसे राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में सवाल किया, जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'हालांकि मैं सार्वजनिक रूप से इस विषय पर बोलने से बचता हूं, लेकिन मुझे लगा कि इस सवाल का जवाब देना जरूरी है।' फिर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बात का हवाले से कहा, 'अगर भारत ही मर जाएगा, तो फिर कौन जिंदा बचेगा?' उन्होंने कहा कि जब देश की बात आती है, तो राजनीतिक मतभेद भुलाकर साथ खड़ा होना चाहिए।'
मोदी सरकार और सेना का किया समर्थन
सांसद ने आगे कहा, 'राजनीतिक दल देश को बेहतर बनाने का माध्यम हैं, लेकिन यदि कोई फैसला देशहित में है, तो उसे समर्थन मिलना चाहिए। मेरी नजर में भारत सबसे पहले है।' उन्होंने कहा, मैं सार्वजनिक रूप से इस विषय पर बोलने सरकार और सेना का समर्थन किया, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जो कहा, वो भारत के लिए सही है।'
शशि थरूर ने कहा कि जब वे भारत कहते हैं तो वह कोई एक राजनीतिक पार्टी नहीं होती है, बल्कि पूरे भारत देश के नागरिक होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि संसद में कितनी भी राजनीतिक पार्टियां हों, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सबको एक साथ होना चाहिए।
Created On :   19 July 2025 10:51 PM IST