एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बगैर नाम लिए बीजेपी पर जमकर हमला बोला

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बगैर नाम लिए बीजेपी पर जमकर हमला बोला
  • एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार
  • महाराष्ट्र के अहमदनगर में बोले पवार
  • कर्नाटक का दिया उदाहरण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बगैर नाम लिए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पवार ने कहा जो देश में सामाजिक और सांप्रदायिक रूप से विभाजित कर रहा है, हमें उनसे लड़ना है। कर्नाटक का उहाहरण देते हुए पवार ने कहा कि स्थितियां धीरे धीरे बदल रही है, अगर पूरे देश का मजदूर वर्ग एकजुट रहता है तो कर्नाटक जैसा हाल देश में कहीं भी देखा जा सकता है।

पवार यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग आज समाज में जाति और धर्म के आधार के नाम पर एक दूसरे को भड़का रहे हैं, लड़ा रहे है। ऐसे लोग समाज को पीछे धकेल रहे हैं। ऐसे नेता लोग सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रहे है। लोगों का कल्याण न करके ये लोग लोगों को भड़का कर, समाज के लोगों के बीच विभाजन पैदा कर रहे हैं>

पवार ने आगे कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती ऐसे लोगों से लड़ना है, जो समाज में खाई पैदा कर रहे है। पवार ने आज अगर इन शक्तियों से लड़ा नहीं गया तो आम आदमी तबाह हो जाएगा। आज समाज में तनाव है, हमें एक होकर इन शक्तियों के खिलाफ लड़ना है , जो सत्ता का दुरूपयोग कर रही है।


Created On :   21 May 2023 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story