- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शरद पवार राज्य की ही , नहीं देश की...
शरद पवार राज्य की ही , नहीं देश की जरूरत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वरिष्ठ राकांपा नेता व पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि राकांपा अध्यक्ष पद के लिए किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई है। इस पद पर शरद पवार को ही रहना चाहिए। सभी की अपेक्षा है कि पवार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें। राज्य की नहीं, देश को उनकी जरूरत है। गुरुवार को देशमुख ने सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राकांपा की बैठक बुलाई गई है। उस बैठक में आवश्यक निर्णय लिया जा सकता है। राकांपा अध्यक्ष पद को लेकर विविध चर्चाएं केवल संवाद माध्यम फैला रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी साफ कहा है कि जब तक जीवित रहेंगे, राकांपा में बने रहेंगे। शरद पवार का देश की राजनीति में प्रभाव है। देशमुख ने यह भी कहा कि उनके व्यक्तिगत जीवन में शरद पवार का महत्वपूर्ण स्थान है। जब वे अड़चन में थे, तब उनके परिवार को पवार ने आधार दिया। प्रफुल पटेल, अजित पवार ने भी सहायता की। राकांपा में पारिवारिक वातावरण है।
Created On :   5 May 2023 2:39 PM IST