उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत पर शिंदे गुट ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा - 'उम्मीद है विपक्ष अब वोट चोरी...'

NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत पर शिंदे गुट ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा - उम्मीद है विपक्ष अब वोट चोरी...

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत को लेकर एनडीए में शामिल एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने विपक्ष पर निशाना साधा है।

    शिवसेना (शिंदे गुट) ने इंडिया गठबंधन की हार पर कसा तंज

    शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति का चुनाव भारी मतों से जीत गए हैं। कुल 781 वोट थे, 767 पड़े,15 रद्द हो गए।

    उन्होंने आगे कहा कि NDA को 452 वोट मिले, विपक्षी उम्मीदवार को 300 वोट। 152 वोटों का अंतर बड़ा अंतर है। उम्मीद है, इस हार के बाद भी विपक्ष वोट चोरी का रोना नहीं रोएगा। भारत के 17 वें उपराष्ट्रपति बनने पर राधाकृष्णन को ढेर सारी बधाईयां।

    निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर कसा तंज

    इसके अलावा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी कांग्रेस पर निशाना साधने से नहीं चूंके। उन्होंने एक्स पर पोस्ट पर राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा, "वैसे उपराष्ट्रपति का चुनाव EVM से नहीं बैलेट पेपर से ही हुआ।"

    वहीं, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी की हार पर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट रहा है। दुर्भाग्य से 15 वोट रिजेक्ट हुआ है। 300 वोट विपक्ष को मिला है। क्रॉस वोटिंग पर उन्होंने कहा कि जो आंकड़े हैं, वो सभी के सामने है।

    बता दें, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया था। दरअसल, संसद के मानसून सत्र के दौरान 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। मालूम हो कि, उपराष्ट्रपति चुनाव में दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से थे। राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं, जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं।

    Created On :   9 Sept 2025 11:38 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story