Congratulations to CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत अलग-अलग राज्यों के सीएम ने दी बधाई, ये कही बात

- उपराष्ट्रपति के चुनाव में 767 सांसदों ने की वोटिंग
- राष्ट्रपति ने सीपी राधाकृष्णन के प्रभावशाली कार्यकाल के लिए दी शुभकामनाएं
- उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को मिले 452 वोट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनडीए उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन 452 वोट से चुनाव जीत लिया है। इस चुनाव में कुल 767 सांसदों ने मतदान किया। इनमें से 300 वोट विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मिले है, बाकि के 15 वोट अमान्य रहे। सीपी राधाकृष्णन की बड़ी जीत पर राष्ट्रपति द्रोपति मूर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीतने की बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने कहा, "सार्वजनिक जीवन में आपके दशकों के समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देती हूं।"
पीएम मोदी ने कही बात
पीएम मोदी ने एक्स पर बधाई देते हुए कहा, "उनका जीवन हमेशा समाज की सेवा और गरीबों व हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को मज़बूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।"
सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को जीत की बधाई में कहा, "सी.पी. राधाकृष्णन का जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित रहा है। विपक्ष के भी कई नेताओं के वोट हमारे उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को मिले हैं। मैं सी.पी. राधाकृष्णन को निर्वाचित होने की बधाई देता हूं।"
केंद्रीय कृषि मंत्री ने ऐसे दी बधाई
केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह अद्भुत और अकल्पनीय जीत है। जिस बड़े अंतर से उन्होंने जीत हासिल की है, उससे साबित होता है कि देश को प्रधानमंत्री मोदी और NDA पर भरोसा है। सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई। वे एक परिश्रमी, तपस्वी, कल्पनाशील समाजसेवी और उदार सोच वाले व्यक्ति हैं। हम सौभाग्यशाली होंगे कि हमें उनके संरक्षण में काम करने का अवसर मिलेगा क्योंकि वे राज्यसभा का संचालन करेंगे। उन्हें बहुत-बहुत बधाई।"
दिल्ली सीएम ने क्या कहा?
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने सीपी राधाकृष्णन की जीत पर मीडिया से बात करते हुए कहा, "आज मैं अपनी ओर से सी.पी. राधाकृष्णन को इस नई ज़िम्मेदारी के लिए बधाई देती हूं। देश को आगे ले जाने में उनकी अहम भूमिका होगी, हम सभी को उनका मार्गदर्शन मिलेगा।"
महाराष्ट्र के सीएम ने NDA उम्मीदवार से कही ये बात
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, "महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन अब देश के उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, प्रधानमंत्री और NDA के सभी दलों को भी धन्यवाद देता हूं। मुझे विश्वास है कि सी.पी. राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति के रूप में इस पद की गरिमा बढ़ाएंगे। मुझे खुशी है कि जब उनके चुनाव की घोषणा हुई, तो उनका पता महाराष्ट्र दिया गया। मुझे खुशी है कि सी.पी. राधाकृष्णन जो महाराष्ट्र के निवासी हैं, देश के उपराष्ट्रपति बने हैं। विपक्ष बड़बोलापन कर रहा था, लेकिन हुआ उल्टा और विपक्षी दल अपने वोट नहीं बचा पाए, उनके वोटों की एक बड़ी संख्या सी.पी. राधाकृष्णन को चली गई।"
Created On :   9 Sept 2025 11:03 PM IST