उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी, थोड़ी देर में आएंगे नतीजे

उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी, थोड़ी देर में आएंगे नतीजे
  • एनडीए उम्मीदवार इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार पर भारी
  • मतदान के दौरान बनी रही क्रॉस वोटिंग होने की आशंका
  • देर शाम तक परिणाम आने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई। इस चुनाव में NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्षी दल INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है।

उपराष्ट्रपति चुनाव में मंगलवार को हो रही वोटिंग खत्म हो गई है। मतगणना शुरु हो गई है। थोड़ी देर में नतीजों का ऐलान हो जाएगा। आपको बता दें चुनावी मतदान से कुछ दलों ने दूरी बनाई थी। आपको बता दें आज ये तय हो जाएगा की कौन देश का नया उपराष्ट्रपति बनेगा। हालांकि एनडीए और इंडिया उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस चुनाव में कई दलों ने वोटिंग करने से दूरी बनाई। संसद भवन में मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चला। मतगणना शाम 6 बजे शुरू हो गई है। देर शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के कैंडिडेंट और टॉप कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी से बढ़त बनाए हुए हैं। भले ही चुनाव और मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग होने की आशंका बनी रही। लेकिन ये चुनावी नतीजे ही बताएंगे कि आशंकाएं कितनी सही साबित हुई।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि बीजू जनता दल (बीजद), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का फैसला केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका है। राउत ने कहा कि चुनाव में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के वोट एकजुट रहेंगे और मुकाबला रोमांचक होगा।

Created On :   9 Sept 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story