लोकसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में 2019 की अपेक्षा 2024 लोकसभा चुनाव में करीब साढ़े चार फीसदी मतदान कम रहा, टॉप पर छिंदवाड़ा तो सबसे फिसड्डी रहा रीवा

मध्यप्रदेश में 2019 की अपेक्षा 2024 लोकसभा चुनाव में करीब साढ़े चार फीसदी मतदान    कम रहा, टॉप पर छिंदवाड़ा तो सबसे फिसड्डी रहा रीवा
  • 4 जून को आएंगे नतीजे
  • प्रदेश की 3 सीटों पर 75 फीसदी से अधिक मतदान
  • एक सीट रीवा में 50 फीसदी से कम मतदान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोमवार 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे और मध्यप्रदेश के अंतिम चरण में निमाड़-मालवा की आठ सीटों पर 71.72 फीसदी मतदान हुआ। इसी के साथ मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर मतदान पूर्ण हो गया है। अंतिम चरण की वोटिंग के बाद मध्य प्रदेश में कुल मतदान का औसत आंकड़ा भी सामने आया है। मध्य प्रदेश की 50 फीसदी से भी कम मतदान वाली सिर्फ एक ही सीट रीवा की हैं। 75 फीसदी से अधिक मतदान तीन सीटों पर हुआ। मतगणना 4 जून को की जाएंगी। पूरे मध्यप्रदेश में मतदाताओं के वोटिंग करने के मामले में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट सबसे टॉप पर रही। वहीं रीवा संसदीय सीट पर सबसे कम मतदान हुआ।

2019 के लोकसभा चुनाव के वोट परसेंट की अपेक्षा 2024 में करीब साढ़े चार फीसदी मतदान कम रहा। मध्य प्रदेश में सबसे अधिक वोटिंग वाली पहली संसदीय सीट छिंदवाड़ा जहां 79.83 फीसदी,76.04 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर राजगढ़ ,76.03 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर खरगोन में मतदान हुआ है।

पहले चरण में औसत मतदान 67.75 रहा। बालाघाट में 73.45,छिंदवाड़ा में 79.83,जबलपुर में 61,मंडला में 72.84,शहडोल में 64.68,सिंधी में 56.50 फीसदी मतदान रहा। पहले चरण में 6 सीटों पर मतदान हुआ।

दूसरे चरण में 6 सीटों पर मतदान हुआ, इनमें दमोह में 56.48,होशंगाबाद में 67.21,खजुराहो में 56.97,रीवा में 49.43,सतना में 61.94 और टीकमगढ़ में 60 फीसदी वोटिंग हुई। दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान होशंगाबाद में हुआ वहीं सबसे कम रीवा में हुआ।

तीसरे चरण में प्रदेश में आठ सीटों पर मतदान हुआ। इसमें बैतूल में 73.53,भिण्ड में 54.93,भोपाल में 64.06,गुना में 72.43,ग्वालियर में 62.13,मुरैना में 58.97,राजगढ़ में 76.04,सागर में 65.75,विदिशा में 74.48 फीसदी वोटिंग हुई। तीसरे चरण में सबसे अधिक वोटिंग राजगढ़ में हुई,वहीं सबसे कम भिण्ड में हुई।

मध्यप्रदेश के चौथे चरण में देवास में 75.48, धार में 72.76,इंदौर में 61.67,खंडवा में 71.52, खरगोन में 76.03,मंदसौर में 75.27,रतलाम में 72.50,उज्जैन में 73.11 फीसदी मतदान रहा। चौथे चरण में औसत मतदान 71.92 रहा।

प्रदेश की 3 सीटों पर 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। इनमें छिंदवाड़ा, राजगढ़ और खरगोन संसदीय श्रेत्र शामिल हैं। तीनों ही लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना देखने को मिल रहा है। छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ और राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव मैदान में थे।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरणों में 66.77 फीसदी वोटिंग हुई है, जो साल 2019 के मुकाबले 4.35 फ़ीसदी कम है। मध्य प्रदेश में चार चरणों में हुई वोटिंग के दौरान सर्वाधिक 79.83 प्रतिशत मतदान सबसे चर्चित सीट छिंदवाड़ा पर हुआ है। सबसे कम 49.42 फीसदी मतदान रीवा सीट पर हुआ है।

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के मौजूदा सांसद नकुलनाथ के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है। इसी तरह राजगढ़ में कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने वर्तमान सांसद रोडमल नागर को मैदान में उतारा है। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के मामले में 49.42 फीसदी मतदान के साथ रीवा लोकसभा सीट सबसे फिसड्डी रहा, इसके बाद 53.48 फीसदी दमोह में और 54.93 फीसदी मतदान भिंड में हुआ।

Created On :   14 May 2024 12:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story