Vice President Election 2025: NDA के बाद इंडिया गठबंधन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए DMK के इस नेता के नाम की चर्चा तेज, तमिलनाडु से रखते हैं ताल्लुक

NDA के बाद इंडिया गठबंधन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए DMK के इस नेता के नाम की चर्चा तेज, तमिलनाडु से रखते हैं ताल्लुक

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनडीए से सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी बनने के अब इंडिया गठबंधन से दावेदारी को लेकर हलचल तेज है। सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन डीएमके सांसद तिरुची सिवा को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बना सकती है। इस बारे में शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि विपक्ष के नेता एक साथ बैठक इसका फैसला करेंगे। इस बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जब अरविंद सावंत से सवाल किया कि क्या आप लोगों (विपक्ष) ने भी कोई नाम तय किया है, इस पर उन्होंने कहा कि अभी पता नहीं है। हमारे विपक्ष के नेता इकट्ठे बैठकर चर्चा करेंगे। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है।

    कौन हैं तिरुची सिवा

    बता दें, तिरुची सिवा डीएमके पार्टी से राज्यसभा से सांसद हैं। वह तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं। इससे पहले रविवार को एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी कृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था। बता दें, सीपी कृष्णन भी तमिलनाडुय से आते हैं। ऐसे में अब इंडिया गठबंधन से तिरुची सिवा के नाम की चर्चा जोरों पर हैं।

    तिरुची सिवा 1996 में पहली बार लोकसभा के सदस्य बने

    जनवरी 2000 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए

    जुलाई 2007 में फिर राज्यसभा का सांसद बने

    2014 में राज्यसभा के लिए तीसरी बार निर्वाचित हुए

    अप्रैल 2020 में राज्यसभा के लिए चौथी बार चुने गए

    सिवा ने एमए (अंग्रेजी), बीएल पेरियार ईवीआर कॉलेज, मद्रास विश्वविद्यालय और तिरुची लॉ कॉलेज, भारतीदासन विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है।

    Created On :   18 Aug 2025 7:01 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story