बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष!

मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष!
  • वोट चोरी के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग नहीं डरता- ईसीआई
  • SIR के खिलाफ विपक्ष का विरोध प्रदर्शन और यात्रा जारी
  • SIR,वोट चोरी पर लड़ाई और गरमाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने पर विपक्ष विचार कर रहा है। आपको बता दें लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोप और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के लगातार विरोध के बीच चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

सीईसी के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की संभावना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने निजी न्यूज चैनल के एक सवाल के जवाब में कहा इस विषय पर पार्टी के भीतर अभी तक कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है, लेकिन यदि जरूरत पड़ी तो नियमों के मुताबिक कांग्रेस महाभियोग प्रस्ताव ला सकती है।

आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक चार महीने पहले चुनाव आयोग ने राज्य की मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू की है, विपक्षी दल इसका विरोध कर रहा है। सड़क से लेकर सदन और सुप्रीम कोर्ट तक ये मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्षी दलों का कहना है कि चुनाव आयोग की एसआईआर प्रोसेस से करोड़ों मतदाता दस्तावेजों के अभाव में मताधिकार से वंचित हो सकते है।

चुनाव आयोग ने बीते दिन रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कहा कि आयोग और मतदाता आरोपों से नहीं डरता है। आयोग ने बिना डरे मतदाताओं से मताधिकार का इस्तेमाल करने की बात कही है। साथ ही कहा कि राजनीतिक दलों का पंजीकरण चुनाव आयोग ही करता है और उसकी नजर में न कोई पक्ष है, न विपक्ष है, सभी समकक्ष हैं।

Created On :   18 Aug 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story