नड्डा की टीम में राजस्थान से नए चेहरों को मिल सकती है जगह

नड्डा की टीम में राजस्थान से नए चेहरों को मिल सकती है जगह
Expansion of Nadda team may see new faces from Rajasthan
  • राजस्थान की राजनीति
  • चुनाव से पहले मौका
डिजिटल डेस्क, जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की नई कार्यकारिणी की घोषणा जल्द की जा सकती है। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि राजस्थान से कुछ नए चेहरे इसमें शामिल किए जा सकते हैं।

राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि नड्डा के पहले कार्यकाल की तुलना में भाजपा की केंद्रीय टीम में राज्य से ज्यादा चेहरों को काम करने का मौका मिलेगा। वर्तमान में राज्य से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर हैं। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और सुनील बंसालिस राष्ट्रीय महासचिव भी राजस्थान से हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि मोदी के मंत्रिमंडल में भी बदलाव हो सकते हैं। विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगे के फैसले लिए जाएंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि राज्य की 25 में से 24 सीटों पर भाजपा के सांसद हैं। कहा जा रहा है कि कैबिनेट से हटाए जाने वाले कुछ केंद्रीय मंत्रियों को संगठन में काम करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी कैबिनेट में जल्द ही विस्तार और बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही नड्डा की टीम की भी घोषणा की जाएगी। कुल मिलाकर ये दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्री नहीं बनाए जाने वाले कुछ प्रमुख नेताओं को भी संगठन में समायोजित किया जाएगा। यह सब सोशल इंजीनियरिंग के समीकरणों को संतुलित करते हुए किया जाएगा।

कैबिनेट के लिए जिन सांसदों की चर्चा हो रही है उनमें किरोड़ी लाल मीणा, कंकमल कटारा जैसे आदिवासी नेताओं के नामों की चर्चा है। राज्य की एक महिला सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में दीयाकुमारी और रंजीता कोली का नामों की चर्चा है। इनके अलावा राजेंद्र गहलोत और घनश्याम तिवारी जैसे सांसदों के नाम भी चर्चा में हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को भी केंद्रीय भूमिका में जगह मिल सकती है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jun 2023 4:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story