शपथ ग्रहण समारोह में केरल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री आमने-सामने हुए, लेकिन बात नहीं हुई
तिरुवनंतपुरम, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के बीच 'शीत युद्ध' लगातार जारी है। इस बीच दोनों शुक्रवार को आमने-सामने आए, लेकिन एक-दूसरे को शुभकामनाएं नहीं दीं, यहां तक कि एक-दूसरे की ओर देखा भी नहीं।
विजयन दो नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए राजभवन आए थे, जिन्होंने सत्तारूढ़ वाम गठबंधन में समझौते के अनुसार इस्तीफा देने वाले दो मंत्रियों की जगह ली है।
मुख्यमंत्री और राज्यपाल पास-पास बैठे थे, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे को नजरअंदाज कर दिया।
समारोह के अंत में राष्ट्रगान बजने के तुरंत बाद विजयन पारंपरिक चाय पार्टी के लिए नहीं रुके, न ही उनसे विदा लिया, और अपने आवास पर वापस लौट गये।
खान हॉल में गए और दोनों नए मंत्रियों सहित आमंत्रित अतिथियों से बातचीत की।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री कुछ समय से एक-दूसरे के खिलाफ हैं, लेकिन दोनों पदधारकों के बीच संबंध कभी भी इतने तल्ख नहीं रहे।
--आईएएनएस
एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Dec 2023 11:17 PM IST