सिंधिया समर्थक 19 विधायकों ने भेजे इस्तीफे

19 pro-Scindia MLAs sent resignations
सिंधिया समर्थक 19 विधायकों ने भेजे इस्तीफे
सिंधिया समर्थक 19 विधायकों ने भेजे इस्तीफे
हाईलाइट
  • सिंधिया समर्थक 19 विधायकों ने भेजे इस्तीफे

भोपाल, 10 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद मध्य प्रदेश के 19 सिंधिया समर्थक विधायकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय भेजे गए हैं। विधायकों की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिंधिया द्वारा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दिए जाने के कुछ देर बाद ही विधायकों के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया। अब तक 19 विधायक विधानसभा अध्यक्ष तक अपने इस्तीफे भेज चुके हैं। इन विधायकों ने एक साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में 19 विधायक अपने हाथ में त्यागपत्र लिए बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

Created On :   10 March 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story