एलजी के आवास के बाहर आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 1 जनवरी को दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक कार द्वारा कुछ किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद एक महिला की मौत हो गई थी। इसी घटना के चलते आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के उपराज्यपाल के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात में सुल्तानपुरी इलाके में स्कूटी सवार युवती की कार से टक्कर हो गई थी। आरोपी युवती को कई किमी तक घसीटते रहे। वहीं, किसी मोड़ पर युवती का शव कार के नीचे से निकल कर कंझावला रोड पर नजर आया था। 1 जनवरी की इस घटना पर आज आम आदमी पार्टी कार्यकतार्ओं ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन जताया। आम आदमी पार्टी कार्यकतार्ओं ने उपराज्यपाल के इस्तीफे की मांग के नारे लगाए। इस प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल उपराज्यपाल के घर के बाहर दिखाई दिया।
इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है और आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   2 Jan 2023 8:31 PM IST