लखनऊ में हिरासत में लिए गए अखिलेश, राम गोपाल और शिवपाल रिहा किए गए

Akhilesh, Ram gopal and Shivpal detained in Lucknow released
लखनऊ में हिरासत में लिए गए अखिलेश, राम गोपाल और शिवपाल रिहा किए गए
उत्तर प्रदेश लखनऊ में हिरासत में लिए गए अखिलेश, राम गोपाल और शिवपाल रिहा किए गए

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव और उनके समर्थकों को लखनऊ के इको गार्डन में करीब छह घंटे की हिरासत के बाद रिहा कर दिया गया है। इसके साथ ही हिरासत में लिए गए शिवपाल यादव को भी रिहा कर दिया गया। नेताओं को सोमवार सुबह उस समय हिरासत में ले लिया गया था, जब वे रविवार की हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी जा रहे थे। अखिलेश अपने आवास पर लौट आए हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष शिवपाल यादव को पुलिस लाइन से रिहा कर दिया गया है और वह वापस अपने घर जा रहे हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   4 Oct 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story